18 वर्ष से ऊपर लोगों का फ्री वैक्सीनेशन कराए मोदी सरकार: अशोक गहलोत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan888317

18 वर्ष से ऊपर लोगों का फ्री वैक्सीनेशन कराए मोदी सरकार: अशोक गहलोत

Rajasthan News: Gehlot ने ट्वीट किया, 'कोरोना टीकाकरण पूरे देश के लिए नि:शुल्क होना चाहिए. केन्द्र सरकार को आयुवर्ग के आधार पर जनता में भेदभाव नहीं करना चाहिए. 

अशोक गहलोत ने फ्री वैक्सीनेशन की मांग की. (फाइल फोटो)

Jaipur: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण नि:शुल्क होना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करेंगे.

Ashok Gehlot ने ट्वीट किया, 'कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) पूरे देश के लिए नि:शुल्क होना चाहिए. केन्द्र सरकार को आयुवर्ग के आधार पर जनता में भेदभाव नहीं करना चाहिए. केन्द्र सरकार ने निजी क्षेत्र को टीका लगाने की अनुमति दी है इसलिए सक्षम लोग स्वयं ही वहां पैसे देकर टीका लगवा सकेंगे. बाकी सभी के लिए केन्द्र सरकार को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए.'

ये भी पढ़ें-गहलोत की मोदी से मांग, बंगाल चुनाव छोड़ मेडिकल सुविधा को ठीक करने पर ध्यान दें PM

 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'महामारी की यह दूसरी लहर बेहद खतरनाक है जिसमें संक्रमण दर और मृत्यु दर दोनों बहुत अधिक हैं. रोगियों को दवाई और ऑक्सीजन की पूर्ति तक समय पर नहीं हो पा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर भी आ सकती है. इन हालातों की फिर पुनरावृति ना हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि सभी को जल्द से जल्द टीका लगना चाहिए.'

Gehlot ने लिखा, 'इसके लिए मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए भी नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करेंगे जिससे सभी नागरिकों को वायरस से सुरक्षा मिल सकेगी.'

इससे पहले गहलोत ने देश में ऑक्‍सीजन (Oxygen) व दवाओं की कमी से मौतों पर चिंता जताते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनसे अपील की कि वे बंगाल (West Bengal Election 2021) में चुनावी रैलियां करने के बजाय चिकित्‍सा व्‍यवस्‍थाओं को ठीक करने पर ध्‍यान दें.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में नहीं होगी Oxygen-Remdesivir की किल्लत, चिकित्सा मंत्री ने उठाया यह कदम

 

गहलोत ने ट्वीट किया, ' भारत ऑक्सीजन, दवाई व टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है. फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई हैं.'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें.'

(इनपुट-भाषा) 

Trending news