गहलोत की मोदी से मांग, बंगाल चुनाव छोड़ मेडिकल सुविधा को ठीक करने पर ध्यान दें PM
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan888175

गहलोत की मोदी से मांग, बंगाल चुनाव छोड़ मेडिकल सुविधा को ठीक करने पर ध्यान दें PM

Jaipur News: अशोक गहलोत ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें. 

अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

Jaipur: देश में कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी देखी जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  कोविड-19 और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर चुनावी रैलियों की बजाय मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने को लेकर ट्वीट किया है. 

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल की चुनावी रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि 'जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी. केंद्र सरकार रोगियों को दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे.'

ये भी पढ़ें-Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक

 

CM अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें. ऑक्सीजन, दवाई एवं टीका उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है. फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई हैं.'

इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड वेक्सीन (Corona Vaccine) फ्री करने को लेकर भी ट्वीट किया है. सीएम ने लिखा है कि 'कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए. फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा.'

उन्होंने कहा कि 'राज्यों में सभी आयुवर्ग के लोगों को एक ही मशीनरी (मेडिकल स्टाफ) वैक्सीन लगाएगी. यह उचित नहीं होगा कि युवाओं से पैसे लिए जाएं और बाकी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए. केन्द्र सरकार को 60 वर्ष, 45 वर्ष एवं अब 18 वर्ष अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए एक ही नीति अपनानी चाहिए. यह घातक कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है एवं संक्रमितों की मृत्यु दर भी अधिक है. ऐसे में केन्द्र सरकार को वैक्सीन की कीमत का भार युवाओं पर ना डालकर तेजी से निशुल्क वैक्सीनेशन करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें-संभल जाओ, वरना पछताओगे, Rajasthan में 12201 केस मिले, 64 मौत

सीएम ने कहा कि कोविड के इस संकट में राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ने से आमजन को परेशानियां आएंगी एवं राज्यों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे. प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति देना स्वागतयोग्य कदम है. इससे सक्षम लोग वैक्सीन खरीद कर लगवा सकेंगे एवं सरकार पर भार भी कम होगा.

Trending news