इस साल अब तक 78 बाघों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan38126

इस साल अब तक 78 बाघों की मौत

बाघों के संरक्षण की तमाम कोशिशों के बीच इस साल अब तक देशभर में 78 बाघों की मौत हो गई जिसमें से आधे शिकार की वजह से मारे गए। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

नई दिल्ली: बाघों के संरक्षण की तमाम कोशिशों के बीच इस साल अब तक देशभर में 78 बाघों की मौत हो गई जिसमें से आधे शिकार की वजह से मारे गए। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने लोकसभा में बताया कि 78 बाघों में से 50 शिकार वजह से मारे गए जबकि 28 की प्राकृतिक मौत हुई।
आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन सालों सबसे अधिक बाघों की मौत हुई। 2011 में 56, 2010 में 53 और 2009 में 66 बाघों की मौत हो गई।
वर्ष 2010 में हुई बाघों की गणना के मुताबिक देश में 1706 बाघ थे। (एजेंसी)

Trending news