Rajasthan में लोगों को खूब तपा रहा 'नौतपा', भीषण गर्मी से प्रदेशवासी हुए परेशान
Advertisement

Rajasthan में लोगों को खूब तपा रहा 'नौतपा', भीषण गर्मी से प्रदेशवासी हुए परेशान

दिन के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं, रात के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के चलते जनजीवन बेहाल हो चुका है. बीते 72 घंटों की अगर बात की जाए तो तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश

इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वही रात के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan में Cyclone Tauktae ने दिखाया असर, 1 बालिका की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

नौतपा इस बार प्रदेशवासियों को जमकर सताता हुआ नजर आ रहा है. नौतपा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में इस बार तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 72 घंटों में दिन के तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीते दिन जहां प्रदेश के 20 जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं फलौदी, बीकानेर और पाली में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

बीते दिन प्रदेश में कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान

  • अजमेर 39.4 डिग्री, जयपुर 41.1 डिग्री, कोटा 42.2 डिग्री
  • डबोक 37 डिग्री, बाड़मेर 43.4 डिग्री, जैसलमेर 44.5 डिग्री
  • जोधपुर 42.5 डिग्री, बीकानेर 45.5 डिग्री, चूरू 44.4 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 45.3 डिग्री, फलौदी 45 डिग्री
  • अलवर 42.1 डिग्री, सीकर 41 डिग्री, सवाईमाधोपुर 43.1 डिग्री
  • धौलपुर 41.7 डिग्री, करौली 43.3 डिग्री, पाली 45 डिग्री 
  • चितौड़गढ़ 41.8 डिग्री, पिलानी 42.9 डिग्री दर्ज किया गया दिन का तापमान

तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही 
दिन के साथ ही रात के तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 72 घंटों में रात के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बीती रात 32.8 डिग्री के साथ पाली में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
बीती रात प्रदेश में कुछ इस तरह रात का तापमान
अजमेर 28.5 डिग्री, भीलवाड़ा 20.7 डिग्री, वनस्थली 25.5 डिग्री
अलवर 24.3 डिग्री, जयपुर 29.2 डिग्री, पिलानी 25.9 डिग्री
सीकर 25 डिग्री, कोटा 29.5 डिग्री, सवाई माधोपुर 27 डिग्री
बूंदी 28.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 23 डिग्री, डबोक 27 डिग्री
बाड़मेर 29.5 डिग्री, जैसलमेर 27.8 डिग्री, जोधपुर 31.3 डिग्री
फलोदी 32.6 डिग्री, बीकानेर 31.7 डिग्री, चूरू 26 डिग्री
श्रीगंगानगर 27.4 डिग्री, धौलपुर 25.4 डिग्री, पाली 32.8 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भीषण गर्मी अपना और प्रकोप दिखाएगी. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश की अधिकतर जिलों में लू के थपेड़े लोगों को जमकर परेशान करते हुए नजर आएंगे.

 

Trending news