राजस्थान में ओमिक्रॉन का खतरा, इस शहर में अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039575

राजस्थान में ओमिक्रॉन का खतरा, इस शहर में अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

दुनिया में खतरा बने हुए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो केस भारत में मिलने के बाद देश एक तरह से अलर्ट मॉड पर है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में अफ्रीका से करीब सात दिन पहले जयपुर लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: दुनिया में खतरा बने हुए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो केस भारत में मिलने के बाद देश एक तरह से अलर्ट मॉड पर है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में अफ्रीका से करीब सात दिन पहले जयपुर लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. परिवार में सदस्यों की बात करें तो माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां बतायी जा रही है. जानकारी में आया है कि इनके कांटेक्ट हिस्ट्री में आए करीब 12 लोगों में से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

ओमिक्रोन के अलर्ट को देखते हुए सभी को क्वारेंटाइन कर आइसोलेशन में रखा गया है. सभी के कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करवाई जाएगी जिसके बाद ये तय होगा कि ये ओमिक्रोन वैरियंट है या नहीं. हालांकि इन सभी 9 लोगों में से सभी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और किसी के भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं आए है और सभी सामान्य है. बताया जा रहा है कि ये परिवार 25 नवंबर को अफ्रीका से लौटा था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, प्रतिदिन 1 लाख सैंपल लेने के निर्देश

राजस्थान के नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है और इसे लेकर उन्होंने अपने विभाग के साथ बैक टू बैक बैठकें लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगामी दिनों में प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने, दिसंबर के अंत तक शत—प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने, दूसरे डोज में गति लाने और कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे देने संबधी मामले जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं.

चिकित्सा मंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक स्थलों जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजार, मंडियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड और पर्यटक स्थलों और स्कूलों में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 28 हजार से ज्यादा सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। उन्होंने प्रतिदन 1 लाख तक सैंपल लेने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पतालों के आउटडोर या इंडोर में आने वाले सस्पेक्टेड, आईएलआई मरीजों का कोविड सैंपल लेने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे उतना जल्दी संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

Trending news