प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के जिला प्रमुख और प्रधान की तस्वीर साफ हो गई है.
Trending Photos
Jaipur : प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के जिला प्रमुख और प्रधान की तस्वीर साफ हो गई है. 6 जिलों के जिला प्रमुख में से कांग्रेस बीजेपी 3-3 से बराबर रही तो प्रधान में कांग्रेस (Congress) ने बाजी मारी है. 78 पंचायत समिति में से 49 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया जबकि बीजेपी को 25 पर संतुष्ट होना पड़ा. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 2 और 2 जगह निर्दलियों ने प्रधान बनाये हैं. अब उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव 7 सितम्बर को होंगे.
राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी (Mahendra Choudhary) ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के शासन में विश्वास करती है. पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, प्रदर्शन व जनता द्वारा दिए गए बहुमत से एक बार फिर साबित हो गया कि राजस्थान में गांव गरीब व किसान से लेकर आम आदमी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस सरकार को पसंद कर रहे हैं.
जोधपुर में जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लीला मदेरणा की शानदार जीत के बाद प्रेस बयान में प्रभारी मंत्री और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा का कुशासन पूरे देश को बर्बाद कर रहा है. देश में किसान पूरी तरह से परेशान हैं और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. पंचायती राज चुनाव में 6 जिलों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिली है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग साजिशें कर कर जनता द्वारा दिए गए बहुमत को कुचलने की निंदनीय कोशिश करना चाहते थे. मगर जनता व कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की इस साज़िश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में जिस प्रकार से जनता को राहत देने के काम हो रहे हैं. उसी का नतीजा है कि आज पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत मिली है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर जिला परिषद में BJP की जीत, रमा देवी चौपड़ा बनी जिला प्रमुख