'राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी', भगवान श्रीकृष्ण को घर में 'न्यौता' देने के लिए जानिए उन्हें किन चीजों का भोग लगाना चाहिए जिसके बाद ठाकुर तो आएं साथ ही अपने साथ वैभव और लक्ष्मी को भी ले आएं.
krishna janmashtami 2024: जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन ठाकुर जी के मंदिरों में विशेष सज्जा होती है. साथ ही ठाकुर जी के भक्त रात को 12 बजे उनको भोग लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान श्रीकृष्ण को भोग में सबसे प्रिय क्या है? अगर नहीं तो जान लीजिए की ठाकुर जी को इस बार जन्माष्टमी पर आप किन चीजों का विशेष रूप से भोग लगा सकते हैं?
यूं तो भक्त भगवान को जिस भी चीज का मन से भोग लगा दें तो वह भोग भगवान जरूर स्वीकार करते हैं लेकिन ठाकुर जी की प्रिय चीजों में शामिल है माखन, मखाने की खीर, चक्की और मिश्री. ऐसी मान्यता है कि ये चीजों ठाकुर जी को विशेष रूप से पसंद आती है इसलिए अगर संभव हो तो इस बार इन चीजों को भोग के प्रसाद में जरूर शामिल करें. उनको इन चीजों का भोग लगाने से ठाकुर जी प्रसन्न हो सकते हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में भव्य तैयारियां चल रही हैं. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों, और झंडियों से सजाया जा रहा है. जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में विशेष रूप से भगवान कृष्ण की मूर्ति को नए वस्त्रों, फूलों, आभूषणों, और मोर पंखों से सजाया जा रहा है. जन्माष्टमी का पर्व गोविंद देव जी मंदिर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हर दिन अलग और बेहद सुंदर छवि श्रीकृष्ण की यहां नजर आती है. अलग- अलग आभूषण और सुंदर श्रृंगार में गोविंद की काफी मनमोहक छवि बनी हुई है.
साथ ही कृष्ण के जन्म को लेकर मंदिर में विशेष सजावट शुरू हो गई है और पूजा-अर्चना के साथ भव्य आयोजन करवाए जा रहे है. गोविंद देव जी मंदिर में 26 अगस्त को धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी और 27 अगस्त को नंदोत्सव का जश्न मनाया जाएगा. फिर एक भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया है.जहां एक तरफ मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर चल रही है तो वहीं कई कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जा रहे है.
गोविंद देव जी मंदिर प्रशासन की ओर से आयोजित करवाए जा रहे 13 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम भी फिलहाल जारी है. जिसमें भजन-कीर्तन के साथ विशेष तरह की झांकियों का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय गायक और संगीतकारों के अलावा दूर-दूर से आए भक्त भी हिस्सा ले रहे है.
जन्माष्टमी के दिन को लेकर मंदिर की सजावट लगातार जारी है जहां भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां निकाली जाएंगी. साथ ही जन्माष्टमी के दिन विशेष प्रसाद तैयार किया जाएगा. जिसमें माखन मिश्री, खीर, पंजीरी आदि शामिल होते हैं.
जन्माष्टमी के दिन गोविंद देव जी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रृद्धालु यहां आते है..... जिसे लेकर प्रशासन की ओर से लगातार ये अनुरोध भी किया जा रहा है कि बुजुर्ग लोग, बच्चे या फिर कोई बीमारी से ग्रसित लोग जिसे सांस आदि की समस्या हो वो जन्माष्ठमी के दिन मंदिर में ना आएं क्योंकि हर कोने से भक्त यहां इस पवित्र और विशेष दिन को मनाने गोविंद देव जी आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़