Ribbon Cutting: हमारे यहां शादी के दौरान कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनका अलग-अलग महत्व हैं. ऐसे ही सालों से विवाह में रिबन कटिंग की परंपरा भी निभाई जा रहे हैं. आप जानते हैं कि शादियों में इस रस्म क्या महत्व है?
शादियों में निभाई जानी वाली हर रस्म के पीछे कोई न कोई कारण होता है वैसे ही शादी में रिंबन काटने के पीछे का मतलब नई शुरुआत की खुशी मनाना है. जैसे कोई भी नया काम शुरु करने से पहले रिंबन कटिंग होती है.
शादी में रिंबन दूल्हे से कटवाकर उसका स्वागत किया जाता है. दूल्हा-दुल्हन के नए रिश्ते की अच्छी शुरुआत के लिए रिंबन कटिंग की रस्म निभाई जाती है. कहते हैं कि दूल्हे और दूल्हन के परिवार के रिश्ते को गहरा करने के लिए और पहचान बढ़ाने के लिए इसे निभाया जाता है.
इसके साथ यह भी देखा जाता है कि दूल्हे राजा और उसका परिवार दुल्हन की बहनों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. भारत में शादी के दौरान रिबन कटिंग की रस्म काफी फेमस है. सभी शादियों में इसे अपने-अपने तरीके से निभाया जाता है.
शादी में रिबन कटिंग की रस्म काफी मजेदार होती है और दोनों परिवार एक-दूसरे से काफी हंसी-मजाक करते हैं.
बता दें कि शादी के अलावा भी रिंबन कटिंग की रस्म निभाई जाती है. इस रस्म का सीदा सा मतलब यह है कि किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले जश्न मनाया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़