गर्मी में धूप की वजह से स्किन खराब हो जाती है. वहीं, त्वचा पर गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से फेस डल पड़ जाता है. इस वजह से स्किन की सही देखभाल बहुत जरूरी है. इसी के चलते स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन पर निखार आ जाएगा.
अगर आप अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहती हैं, तो स्किन केयर रूटीन में विटामि-सी सीरम शामिल करें. विटामिन-सी कॉम्प्लेक्शन को बेहतर बनाता है.
सीरम के उपयोग से पहले फेस साफ कर लें. इसके बाद फेस क्लींजिंग करें और टोनर लगाएं. वहीं, सबसे आखिर में चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करें. सबसे पहले हथेली पर सीरम की कुछ बूंदे लें और अब पैट करके इसे फेस पर लगाएं. सीरम को त्वचा में अब्जॉर्ब होने दें और इसके बाद हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर अप्लाई करें.
फेस पर चमक लाने के लिए रोजाना साफ करना जरूरी है. ध्यान रखें कि फेस को कम से कम दो बाद दिन में अच्छे से धोएं. स्किन साफ करने के लिए माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें. ध्यान रखें कि स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर उपयोग करें.
फेस को ब्राइट रखने के लिए उस पर फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद होता है. मार्केट से फेसपैक खरीदने के बजाए घर पर फेसपैक बनाएं. घर पर आप संतरे का फेसपैक बनाकर फेस पर लगाएं, जो आपकी स्किन को साफ कर देगा.
संतरे का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर, एक चम्मच चंदन का पाउडर और गुलाब जल मिक्स करें. फिर इस फेसपैक को 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़