Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1348517
photoDetails1rajasthan

इन उपायों से घर से दूर हो जाएगी नकारात्मक ऊर्जा, खुशियों और सकारात्मकता की होगी बौछार

Jaipur: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति के घर और उसके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का वास हो तो उस व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं तो वहीं अक्सर कई बार घर में बिना वजह तनाव और लड़ाई-झगड़ा भी हो जाते हैं.

 

 

जीवन में बदलाव महसूस करेंगे

1/5
जीवन में बदलाव महसूस करेंगे

आपसी संबंधों में कटुता और उदासीनता रहती है. अगर आप अपने जीवन में खुशियां और सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं तो आसान से उपाय अपनाएं. इसे आजमाने के बाद निश्चय ही आप अपने जीवन में बदलाव महसूस करेंगे.

गुग्गुल का धुआं करना शुभ

2/5
गुग्गुल का धुआं करना शुभ

घर में सप्ताह में एक बार गुग्गुल का धुआं करना शुभ होता है. गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है.

 

तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ

3/5
तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ

घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है. तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ है. 

गौमाता को खिलाएं रोटी

4/5
गौमाता को खिलाएं रोटी

पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें. मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में नहीं हों. सूखे फूल घर में नहीं रखें.

हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं

5/5
हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं

संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं. घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें. दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं.