Rajasthan News: भारत में कई सारी पवित्र नदियां हैं, जिनकी अपनी-अपनी कहानियां है लेकिन क्या आपको देश की श्रापित नदी के बारे में पता है, जिसका पानी भी छूने से लोग डरते हैं.
देश में गंगा, यमुना, कृष्णा, नर्मदा जैसी कई सारी पवित्र नदियां हैं, जिनमें नहाने से पुण्य मिलात है, लेकिन चंबल नदी का तो पानी भी छूने से लोग डरते हैं.
चंबल नदी राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी बहती है, जिसमें नहाने से लोगों को डर लगता है.
कहते हैं कि एक वक्त राजा रतिदेव ने एक नहीं बल्कि सैकड़ों जानवरों की चंबल नदी में बली दी थी.
इन सैकड़ों जानवरों का खून नदी में मिल गया और पूरी नदी लाल हो गई थी तभी से लोगों के मन में डर बैठ गया.
इसके बाद से ही चंबल नदी को श्रापित कहा जाने लगा. लोगों का कहना है कि इस नदी में नहाने से जीवन में दुख आ जाते हैं.
यहां दी गई जानकारियां सभी पौराणिक मान्यताओं और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़