Rajasthan News: राजस्थान का मिनी स्विटजरलैंड मार्बल के पाउडर और वेस्ट मटेरियल से बनाया गया है. अब यहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. यहां का नजारा देख ऐसा लगता है कि मरुधरा में बर्फ के पहाड़ हो.
राजस्थान अपनी रेतीले धोरों के लिए जाना जाता है लेकिन आज हम आपको जयपुर से 100 किलोमीटर दूर किशनगढ़ में बसे राजस्थान के मिनी स्विटजरलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं.
किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां की बर्फ की चट्टानें, नीला सुंदर पानी, पूरा डंपिंग यार्ड एकदम स्विटजरलैंड की तरह नजर आता है.
किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड को बर्फ की खान भी कहा जाता है. यहां दूर-दूर तक सफेद रंग के टीले और समतल मैदान हैं. यह डंपिंग यार्ड 300 बीघे में बना हुआ है. यह देखने में इतना सुंदर है कि यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके अलावा यहां लोग वेडिंग फोटोशूट के लिए भी आते हैं.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड देखने वाली सफेद परत बर्फ नहीं, बल्कि संगमरमर को काटने पर निकला हुआ पाउडर है. इन छोटे-छोटे टीलों के बीच में जमा पानी आइसलैंड जैसा लुक देता है. किशनगढ़ पूरी दुनिया में अपने मार्बल उद्योग के लिए जाना जाता है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को मार्बल का वेस्ट मटेरियल से बनाया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बन गया है. डंपिंग यार्ड सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. यहां घूमने के लिए सर्दी का मौसम सबसे बेहतर होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़