मारवाड़ी शादी की वो अनोखी रस्में, जो विवाह से पहले जाती हैं निभाई

Marwari Wedding: राजस्थान के मारवाड़ी अपने रीति-रिवाजों को लेकर काफी मशहूर हैं. मारवाड़ी शादियों में कई सारी अनोखी रस्में निभाई जाती हैं, जो कई दिनों तक चलती हैं. शादी से पहले और बाद में कई सारी रीति-रिवाज निभाएं जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं. 

1/5

मारवाड़ी शादी की पहली रस्मः सगाई

Rajasthan Marwari wedding unique rituals performed before marriage  1/5

ऐसे तो सगाई की रस्स धर्म और जाति में निभाई जाती है लेकिन मारवाड़ियों में ये रस्म काफी अनोखे तरीके से निभाई जाती है. सगाई की रस्म दूल्हे के घर पर की जाती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्ष के लोग शामिल होते हैं. इसमें दुल्हन का भाई 
दूल्हे के माथे पर तिलक करता है और उसे तलवार, कपड़े और मिठाई आदि देता है.  

 

2/5

मारवाड़ी शादी की दूसरी रस्म: गणपति स्थापना

Rajasthan Marwari wedding unique rituals performed before marriage  2/5

विवाह की तिथि तय होने के बाद शादी से कुछ दिन पहले घर पर गणपति स्थापना की जाती है. इसके बाद ही शादी के सभी काम शुरू किए जाते हैं. कहते हैं कि गणपति स्थापना के बाद शादी में बाधा की आशंकाएं दूर हो जाती हैं.