Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक आज (7 सितंबर 2024, शनिवार) को राजस्थान में कहां-कहां पर बारिश हो सकती है.
राजस्थान में भारी बारिश के बाद बीसलपुर बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके बाद त्रिवेणी नदी उफान पर बह रही है. वहीं बांद से पानी छोड़ने के बाद पानी की आवक तेज हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि त्रिवेणी नदी 4.30 मीटर की ऊँचाई पर बह रही है और बिसलपुर बांध के चार गेट अगले चार दिनों तक खुले रहेंगे. बिसलपुर बांध के गेट 8,9,10,11 को 3 मीटर खोला गया है, जिसमें 18030 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अभी तक चारों गेट से करीब 72120 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज के मौसम की बात करें तो आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी बारां, कोटा, और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
राजस्थान में मानसून अलर्ट होने के बाद एक बार फिर से जयपुर में जलजमाव होना शुरू हो गया है. जल प्रभावित इलाकों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर 1,2,5, 6,7, के साथ-साथ मोतीडूंगरी रोड,परकोटा इलाकों का निरीक्षण किया और जलभराव प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के निर्देर्स दिए हैं.
मानसून को देखते हुए भारतीय विज्ञान विभाग (IMD)ने बारिश को लेकर दौसा, टोंक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ताजा जानकरी के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, बूंदी, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा जिलों येलो अलर्ट जारी है. वहीं इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी और अति भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों तक मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिससे उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश और जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग में मध्यम बारिश होने की संभावना है. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप मौसम संबंधी वेबसाइटों या समाचार पोर्टलों पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़