Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan956536
photoDetails1rajasthan

Rajasthan में आसमानी आफत ने मचाई तबाही, तस्वीरों में देखिये बाढ़ के हालात

राजस्थान के कई जिलों में पिछले तीन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

बाजार में करीब 3 से 4 फुट पानी भरने से दुकानें डूबी हुईं हैं.

1/5
बाजार में करीब 3 से 4 फुट पानी भरने से दुकानें डूबी हुईं हैं.

बीकानेर में भी हालात में सुधार नहीं है. भारी बारिश ने नेशनल हाइवे 62 तक को पानी में डूबो दिया. बाजार में करीब 3 से 4 फुट पानी भरने से दुकानें डूबी हुईं हैं. कमर से ऊपर तक पानी भरने के चलते लोग कहीं भी आना जाना नहीं हो पा रहा है. जिनका घर निचले इलाके में है उनका हाल तो और भी बुरा है.

घरों को बचाना मुश्किल हो रहा है.

2/5
घरों को बचाना मुश्किल हो रहा है.

धौलपुर में आंगई डैम से पानी छोड़े जाने के बाद से पार्वती नदी उफान पर है. कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. फसलें तो बर्बाद हो ही गईं हैं, घरों को बचाना मुश्किल हो रहा है. परिवारों को सरकारी स्कूल पर शिफ्ट कराया जा रहा है.

चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है

3/5
चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है

धौलपुर जिले में ही पार्वती के साथ साथ चंबल नदी का भी डबल अटैक पड़ रहा है. कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से से भी चंबल नदी में पानी छोड़ा गया है. इससे चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है और आस पास के गांवों पर अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

गर्भवती महिला को हो रही परेशानी

4/5
गर्भवती महिला को हो रही परेशानी

बाढ़ में सबसे अधिक परेशानी गांवों में बीमार लोगों के इलाज को लेकर हो रही है. गर्भवती महिला को परेशानी होने पर नदी पार कराते यह तस्वीर है कोटा जिले की है.

भारी बारिश के चलते कई जगह कच्चे मकान गिर गए हैं.

5/5
भारी बारिश के चलते कई जगह कच्चे मकान गिर गए हैं.

वहीं, मलारना डूंगर में बनास नदी उफान पर है. भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील कर रहा है. भारी बारिश के चलते कई जगह कच्चे मकान गिर गए हैं.