Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan956610
photoDetails1rajasthan

Jaipur में 40 साल बाद बाढ़ की स्थिति, पानी में डूबे एक मंजिला मकान, देखिये तस्वीरें

जयपुर में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बगरू कस्बे में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. 

7 लोगों को बीच पानी से रेस्क्यू किया गया.

1/4
7 लोगों को बीच पानी से रेस्क्यू किया गया.

बगरु में ही छितरोली गांव में कई लोग मंगलवार को भी पानी में ही फंसे रहे. आज भी लोगों के छतों पर चढ़े होने की सूचना मिलने के बाद जयपुर से सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची और 7 लोगों को बीच पानी से रेस्क्यू किया गया. यहां निचली बस्तियों और नालों में कब्जा जमाकर रहने वाले लोगों को बचने के लिए घर खाली करना पड़ा. वे अपने बच्चों और जरुरत का सामान लेकर घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर निकल पड़े.

करीब 40 साल बाद बगरू में मूसलाधार बारिश

2/4
करीब 40 साल बाद बगरू में मूसलाधार बारिश

स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 40 साल बाद बगरू में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बनी है. इसी तरह जयपुर जिला ग्रामीण क्षेत्र के फागी कस्बे में भी कई घरों में देर रात हुई भारी बारिश के बाद लोग फंस गए। वहां भी सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

 

रात करीब 8 बजे बारिश के बाद स्थिति खराब हुई.

3/4
रात करीब 8 बजे बारिश के बाद स्थिति खराब हुई.

आपको बता दें कि सोमवार को बगरु में छह घंटे की बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालत बन गए. यहां रात करीब 8 बजे बारिश के बाद स्थिति खराब हुई. घरों में पानी भरने पर बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई. यहां छीपों का मोहल्ला व रैगरों का मोहल्ला स्थित मकान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. जहां लोग बचने के लिए दूसरी मंजिल पर चले गए.

 

पहली मंजिल तक रखा सामान भी पानी में बहने लगा.

4/4
पहली मंजिल तक रखा सामान भी पानी में बहने लगा.

मकानों में पहली मंजिल तक रखा सामान भी पानी में बहने लगा. जिसे कुछ लोग बचाते भी नजर आए. बगरु के अलावा आसपास के गांव दहमीकलां, देवलिया, ठीकरिया, बड़ के बालाजी, नाईवाला व अन्य गांवों में भी कई घर जलमग्न हो गए.