Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1095724
photoDetails1rajasthan

फिजीक एथलीट ही नहीं, हॉटनेस का तड़का हैं जयपुर की श्वेता, तस्वीरें ढा रही हैं कहर

राजस्थान की इस एथलीट बेटी ने न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का डंका बजाया बल्कि इंस्टाग्राम पर भी खूबसूरती का जलवा कायम रखे है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता के 407 हजार से ज्यादा फॉलोवर. (फोटो- इंस्टाग्राम)

1/5
इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता के 407 हजार से ज्यादा फॉलोवर. (फोटो- इंस्टाग्राम)

श्वेता की तस्वीरें देखकर आप खुद भी यकीं नहीं कर पाएंगे कि वह एक फिटनेस एथलीट हैं. उनकी तस्वीरें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता के 407 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं.

 

खूबसूरती की मिसाल हैं श्वेता. (फोटो- इंस्टाग्राम)

2/5
खूबसूरती की मिसाल हैं श्वेता. (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिटनेस के साथ-साथ खूबसूरती की मिसाल श्वेता राठौड़ लगातार तीन बार Miss India Sports Physique की साल 2015 से 2017 तक winner रह चुकीं हैं. 

श्वेता की तस्वीरें किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)

3/5
श्वेता की तस्वीरें किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)

श्वेता राठौड़ साल 2015 में Miss Asia 2015 Fitness Physique का ताज भी अपने नाम कर चुकीं हैं. उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर किसी सेलिब्रिटी की तरह ही हैं. 

ट्यूशन के बहाने जाती थी जिम. (फोटो सोशल मीडिया)

4/5
ट्यूशन के बहाने जाती थी जिम. (फोटो सोशल मीडिया)

मूल रूप से जयपुर से ताल्लुक रखने वाली श्वेता राठौड़ साल 2014 में Miss World 2014 Fitness Physique का खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं. वह बताती हैं कि जब घरवाले उन्हें ट्यूशन भेजते थे तो वह चुपके से जिम भाग जाया करती थीं.

 

अंतराष्ट्रीय फिजीक एथलीट हैं श्वेता राठौड़ (फोटो- इंस्टाग्राम)

5/5
अंतराष्ट्रीय फिजीक एथलीट हैं श्वेता राठौड़ (फोटो- इंस्टाग्राम)

राजस्थान के जयपुर की श्वेता राठौड़ एक अंतराष्ट्रीय फिजीक एथलीट हैं. वह देश की पहली महिला हैं, जिन्होंने अंतराष्ट्रीय लेवल पर 2014 में WBPF World Championship में भारत के लिए Bronze medal जीता था और गौरवान्वित किया था.