Vastu Upay: सभी जानते हैं कि रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. साथ ही कहते हैं कि सूर्य देवता के प्रभाव से इंसान की तरक्की और सुख समृद्धि जुड़ी होती है. सूर्य को ग्रहों में सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण माना जाता है.
मान्यता है कि सूर्य देवता की उपासना से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं. घर में सुख-शांति का वास होता है और सकारात्मकता से जिंदगी खुशहाल होती है.
रविवार के दिन सुबह और शाम दोनों समय सूर्य देवता को जल अर्पित करना शुभ माना जाता है. साथ ही हो सके तो नमक का सेवन नहीं न करें. ऐसा करने से मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है.
रविवार का दिन सूर्य देवता की उपासना के लिए बेहद मान्य होता है. सूर्यदेव की तुलना माता-पिता और पितरों से की गई है. इस दिन बड़े-बुजुर्गों को कुछ उपहार देने से सूर्य देव का आशीष प्राप्त होता है. इस दिन बुजुर्गों को पीले या लाल कपड़ों के दान से जीवन में शांति मिलती है.
रविवार के दिन घर के बाहर मुख्य द्वार पर दोनों तरफ देसी घी का दीया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में धन-धान्य बढ़ता है.
रविवार के दिन दूध, गुड़, वस्त्रों और चावल का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
रविवार के दिन नित्य कर्मों से निवृत्त से मुक्त होकर माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए. लाल वस्त्र धारण करके करके आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE RAJASTHAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़