Lawrence Bishnoi: आज हम आपको मिली जानकारी के अनुसार, यह बताने जा रहे हैं कि लॉरेंस विश्नोई एक आम लड़के से अपराधी या गैंगस्टर कैसे बना. जानिए यह प्रेम कहानी.
आज गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को पूरी दुनिया जानती है, इसके नाम का सिक्का पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जम चुका है. कहते हैं कि लॉरेंस विश्नोई पहले एक गैंगस्टर नहीं था.
इसकी कहानी स्कूली दिनों में ही शुरु हो हुई. लॉरेंस विश्नोई को 10वीं कक्षा में एक लड़की से प्यार हो गया. ऐसे में दोनों ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की.
वहीं, लॉरेंस विश्नोई कॉलेज में नेतागिरी करने लगा. इस दौरान कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हुए, जिसमें वह हार गया. ऐसे में हारने के बाद लॉरेंस ने दबदबा बनाए रखने के लिए रिवॉल्वर भी खरीद ली और विरोधी गुट कॉलेज में चुनाव जीता, जिस पर लॉरेंस ने अपना दबदबा बढ़ाना शुरु कर दिया.
दोनों गुटों में लड़ाई बढ़ने लगी और इसके चलते ही साल 2011 में दोनों गुटों के बीच फायरिंग हुई. यह मामला इतना बढ़ गया कि लॉरेंस की गर्लफ्रैंड सपना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) आ गई.
ऐसे में विरोधियों ने सपना को जिंदा आग के हवाले कर दिया. इस मामले को विरोधियों ने हादसा बताने की कोशिश की. वहीं, इस घटना के बाद लॉरेंस अपराध की खूंखार दुनिया में आ गया. इस तरह एक लड़की के प्यार ने लॉरेंस को बदमाश बना दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़