क्रिसमस पर जयपुर में छाई रौनक, सितारों और लाइट्स से जगमगाई पिंकसिटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497071

क्रिसमस पर जयपुर में छाई रौनक, सितारों और लाइट्स से जगमगाई पिंकसिटी

पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां जोरों चल रही है. जयपुर में भी इसकी तैयारी पीक पर है. शहर के चर्च, मॉल्‍स, बाजार और घरों में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और कई जगह पर सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है.

 क्रिसमस पर जयपुर में छाई रौनक, सितारों और लाइट्स से जगमगाई पिंकसिटी

पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां जोरों चल रही है. जयपुर में भी इसकी तैयारी पीक पर है. शहर के चर्च, मॉल्‍स, बाजार और घरों में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और कई जगह पर सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है. स्‍कूल्‍स और होटल्स में तो सांता पिछले कई दिनों से धूम मचा रहे हैं.

इसी क्रम में होटल अलग-अलग तरह से बच्चों के लिए एक्टीविटी और गिफ्ट के जरिए इस क्रिसमस की तैयारी पिछले कई दिनों से कर रहें हैं. इसके अलावा गिफ्ट शॉप्स में भी कई तरह के सजावटी क्रिसमस ट्री और गिफ्ट आइटम्स क्रिसमस के लिए मौजूद है. संता, बॉलस, टॉफी, बैलस, चौक्लेट्स , टॉयस, कलर पैन, पैनसिल बॉक्स सहित कई प्रकार के गिफ्ट् आइटम शामिल है. स्टार और डेकोरेटीव लाइटस से चर्च और घरों को सजाया जाना शुरू हो गया है. 

क्रिसमस के इस पर्व का विशेष आकर्षण केक होता है. क्रिसमस केक में खास तौर से प्लम केक बनाए जाते हैं, जिसमें बहुत सारे ड्राय फ्रूटस को करीब एक महीने पहले रम में रखा जाता है और फिर इन्हें मैदे में डालकर, शक्कर और बटर सहित अन्य चीजे डालकर बेक किया जाता है.

न्यू ईयर की तैयारी भी शुरू

 क्रिश्चिन परिवारों में कई दिन पहले क्रिसमस ट्री बनाने का काम शुरू हो जाता है. ईसा मसीह के जन्म का दृश्य बनाकर सजाया जाता है, जिसे क्रिब कहते हैं. क्रिब में गोशाला का सीन दर्शाया जाता है, जिसमें मरीयम, युसुफ और गढ़रियों को शामिल किया जाता है.  क्रिसमस के बाद न्यू ईयर का सेलीब्रेशन भी शुरू हो चुका है.

Reporter- Anoop Sharma

Trending news