Jaipur News: MNIT के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल हरिभावु बागडे ने भी की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2436962

Jaipur News: MNIT के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल हरिभावु बागडे ने भी की शिरकत

Jaipur News: MNIT में आज 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल  हरिभावु बागडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान 1361 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, साथ ही 19 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.

Jaipur News: MNIT के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल  हरिभावु बागडे ने भी की शिरकत

Jaipur News: MNIT में आज 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल  हरिभावु बागडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान 1361 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, साथ ही 19 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि MNIT इस वर्ष एक तिहाई बेटियां हैं जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता है और यह इस बात का प्रमाण है कि इस वर्ष का सबसे बड़ा प्लेसमेंट भी एक बेटी को मिला है. यह बड़े गर्व की बात है और इस बात का प्रमाण भी है कि हमारी बेटियां आगे बढ़ रही है.

मुझे इस बात का गर्व है कि हमारी बेटियों का जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है और सुधार आवश्यक भी है. यह प्रसन्नता का विषय की लड़कियों के नामांकन में वृद्धि हुई है. यह भी सराहनीय तथ्य की एमएनआईटी संस्थान में एक तिहाई महिलाएं हैं. आने वाले समय में यह अनुपात और भी बेहतर होगा. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एमएनआईटी की गुणवत्ता में बढ़ावा देने के लिए संस्थान ने प्रौद्योगिकी  और मानव संसाधन उपलब्ध कराने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. एमएनआईटी में आधे छात्र स्थानीय होते हैं और राज्य छात्र देश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हैं. इसलिए यह देश की विविधता में एकता का संदेश देने का भी एक संस्थान होता है. भारत को औद्योगिकी में मजबूत बनाने में MNIT जैसे संस्थानों का भी एक मजबूत सहयोग होता है. MNIT जयपुर की अब तक के 125 स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं, जो लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा की प्रशंसा का विषय है कि यहां के छात्र विभिन्न  पर शोध विषय पर काम कर रहे हैं. 2023-24 में 35 नए स्टार्टर को मान्यता मिली है. औद्योगिक क्रांति के इस दौर में नए-नए अवसरों के साथ चुनौतियां भी आ रही है. हमारे तकनीक संस्थाओं भूमिका भी इसमें बहुत महत्वपूर्ण है. एमएनआईटी में आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग डाटा इंजीनियरिंग में संस्थान अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.

स्टार्टअप के लिए 100 करोड रुपए का फंड बनाया जा रहा है. नवीन तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर सुस्सजित करने के लिए 1000 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर भरतपुर बीकानेर उदयपुर में अटल इन्नोवेशन स्टूडियो एवं एक्सीलेटर की स्थापना की जा रहे हैं. युवावस्था से ही छात्रों को बिजनेस की जानकारी मिली इसके लिए हम विद्यालय और महाविद्यालय में बिजनेस इन्नोवेशन प्रोग्राम चलने की तैयारी कर रहे हैं. हमारी सरकार युवाओं के असीमित अवसर उपलब्ध करवा रही हैं. आपकी क्षमताएं भी असीमित है इनका का पूर्ण उपयोग कर प्रदेश और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको पुन बधाई देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने डिग्रियां लेने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र शिक्षा के बाद देश के विकास में अपना योगदान दें नैतिकता बनाए रखें पर्यावरण संतुलन में अपना पूरा योगदान दें छात्र रोजगार पाने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news