SMS आईपीडी टावर के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले का विरोध जारी, दी आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260872

SMS आईपीडी टावर के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले का विरोध जारी, दी आंदोलन की चेतावनी

 SMS अस्पताल के आईपीडी टावर के लिए जमीन अधिग्रहण करने के फैसले का विरोध जारी है, जिसे लेकर संघर्ष समिति ने "SAVE EDUCATION SAVE MAHARAJA" कैम्पेन के जरिए प्रदर्शन किया है. 

SMS आईपीडी टावर के लिए जमीन अधिग्रहण  के फैसले का विरोध जारी, दी आंदोलन की चेतावनी

Jaipur News: SMS अस्पताल के आईपीडी टावर के लिए जमीन अधिग्रहण करने के फैसले का विरोध जारी है, जिसे लेकर संघर्ष समिति ने "SAVE EDUCATION SAVE MAHARAJA" कैम्पेन के जरिए प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन को समिति ने  महाराजा कॉलेज में करीब ढाई घण्टे तक किया साथ ही  जमीन अधिग्रहणके फैसले पर  विरोध भी जताया. साथ ही इस दौरान प्रदर्शनी में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए महाराजा कॉलेज प्राचार्य को यूडीएच मंत्री के नाम भी सौंपा ज्ञापन. 

नाबालिग से छेड़छाड पर आरोपी पहुंचा जेल, मिली 3 साल की कैद
 
इसके साथ ही  गोखले एल्युमिनाई एसोसिएशन अध्यक्ष कंवरसेन यादव ने  चेतावनी भी दी की अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो देशभर में होस्टल के पूर्व छात्रों के साथ वह देशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान डॉ अरविंद जायसवाल,नवीन शर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र यादव अजय सिंह लुका सहित करीब 200 पूर्व छात्र  मौजूद रहें.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news