REET परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर धरना जारी, अर्धनग्न होकर शहीद स्मारक पर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1048457

REET परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर धरना जारी, अर्धनग्न होकर शहीद स्मारक पर किया प्रदर्शन

बेरोजगारों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार से आंदोलन किए हैं लेकिन आज धरने पर बैठे बेरोजगारों ने कड़ाके की सर्दी में अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए देर रात अर्धनग्न प्रदर्शन किया. 

शहीद स्मारक पर धरना जारी.

Jaipur: 26 दिसंबर को 31 हजार पदों पर आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग अब तेज होने लगी है. 

इस मांग को लेकर पिछले करीब 2 महीनों से शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है. बेरोजगारों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार से आंदोलन किए हैं लेकिन आज धरने पर बैठे बेरोजगारों ने कड़ाके की सर्दी में अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए देर रात अर्धनग्न प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ेंः REET भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग, शहीद स्मारक पर प्रदेशभर से जुटे बेरोजगार

रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की घोषणा 24 दिसंबर 2018 को हुई थी लेकिन इस परीक्षा के आयोजन में करीब 3 साल का समय लग गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के करीब 60 हजार पद खाली हो गए हैं. इसी के चलते भर्ती में शामिल हुए बेरोजगारों ने पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग तेज कर दी है. 

 

Trending news