वर्ष 2008 बैच के आईएएस राजन विशाल ने आज जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार संभाला. राजन विशाल जयपुर जिले के 50 वें जिला कलेक्टर है. कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद राजन विशाल ने बताया कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.
Trending Photos
Jaipur: वर्ष 2008 बैच के आईएएस राजन विशाल ने आज जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार संभाला. राजन विशाल जयपुर जिले के 50 वें जिला कलेक्टर है. कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद राजन विशाल ने बताया कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति के लिए उनका फोकस रहेगा.
राजन विशाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों पर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) पालन कराने पर जोर रहेगा. साथ ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंचे इस पर भी पूरा फोकस किया जाएगा. विशाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन की ओर से रखे गए उनके स्वागत कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम वर्क के साथ जयपुर जिले के लिए कार्य किया जाएगा. प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सभी का सामूहिक रूप से योगदान आवश्यक है. इसी से हम जयपुर जिले में कोरोना नियंत्रण के साथ अन्य चुनौतियों का भी मुकाबला कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Jaipur:कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती 2022 परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
तत्कालीन कलेक्टर ने धन्यवाद जताया
निवर्तमान जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने भी सभी कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए जिले में कोरोना से बचाव एवं अन्य कार्यों की गति पूर्व की भांति बनाए रखने की बात कही. कर्मचारी यूनियन द्वारा विशाल और नेहरा का साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, द्वितीय राजेन्द्र सिंह चारण, तृतीय अशोक शर्मा, चतुर्थ शंकर लाल सैनी, ईस्ट राजीव पाण्डेय, नॉर्थ बीरबल सिंह, जिला कलक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमित जैमन, महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर राजन विशाल ने पदभार संभालने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. राजन विशाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं और जिले के राजस्व कार्यों पर भी चर्चा की.