Rajasthan: बीते 24 घंटे में प्रदेश में आए 9 हजार 700 नए मामले, 9 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1074249

Rajasthan: बीते 24 घंटे में प्रदेश में आए 9 हजार 700 नए मामले, 9 की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 711 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 9 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 2358 मामले दर्ज किए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 711 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 9 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 2358 मामले दर्ज किए गए. 9 जिलों पॉजिटिविटी रेट अभी 15 फीसदी से भी ज्यादा है. 

राज्य सरकर की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर में 2358, अलवर में 568, भरतपुर 536, हनुमानगढ़ 426, जोधपुर 801, कोटा 563, पाली 569, उदयपुर 677, चित्तौड़गढ़ 380, बीकानेर 358 नए केस दर्ज हुए हैं. फिलहाल राज्य में अभी 69388 कोविड केस एक्टिव हैं. वहीं जयपुर में 19 हजार 686 एक्टिव मामले हैं. 

यह भी पढ़ें: Corona In Rajasthan: 31 के बाद भी बंद रह सकते हैं स्कूल, आ सकती है कोरोना की new Guideline

इधर चुरू में 32 छात्र-छात्राओं सहित 275 संक्रमित

मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सरदारशहर की एक संस्था की 19 छात्राएं, चूरू ब्लॉक में 13 स्कूली छात्राओं सहित कुल 275 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. कुल संक्रमित मरीजों में स्कूली बच्चे, बैंक कर्मचारी व न्यायिक कर्मचारी भी शामिल हैं. 275 पॉजीटिव रोगियों में चूरू ब्लॉक के सबसे अधिक 74 जने संक्रमित हैं, जिसमें 13 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. 

Trending news