Rajasthan Corona News: अब राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 96 हजार 366 पहुंच गई है. साथ ही, राज्य में अब तक कुल 3 हजार 330 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के सभी रिकॉर्ड बुधवार को टूट गए. राज्य में एक दिन 14 हजार 622 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. साथ ही 62 कोविड पीड़ितों की मौत हुई. सबसे अधिक मौत जोधपुर में 18, उदयपुर 8 मौत,कोटा-जयपुर में 5-5 मरीजों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया.
वहीं, सबसे अधिक संक्रमित जयपुर 3101 मिले. इसके बाद जोधपुर 1523, कोटा 1121,उदयपुर 1101 और अलवर में 915 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अब राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 96 हजार 366 पहुंच गई है. साथ ही, राज्य में अब तक कुल 3 हजार 330 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-18 वर्ष से ऊपर लोगों का फ्री वैक्सीनेशन कराए मोदी सरकार: अशोक गहलोत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव 4 लाख 53 हजार 407 मरीज मिले हैं. राज्य में लगभग 80 हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिदिन सैम्पलिंग हो रही है.
इन जिलों में दर्ज हुए नए संक्रमित मामले
अजमेर 345, अलवर 915, बांसवाड़ा 201, बारां 265, बाड़मेर 199, भरतपुर 115, भीलवाड़ा 659, बीकानेर 603, बूंदी 81, चित्तौड़गढ़ 214, चुरू 428, दौसा 272, धौलपुर 179, डूंगरपुर 301, गंगानगर 114, हनुमानगढ़ 199, जयपुर 3101, जैसलमेर 75, जालौर 98, झालावाड़ 203, झुंझुनूं 78, जोधपुर 1523, करौली 108, कोटा 1121, नागौर 111, पाली 171, प्रतापगढ़ 52, राजसमंद 273, सवाईमाधोपुर 492, सीकर 380, सिरोही 601, टोंक 134, उदयपुर 1101 संक्रमित केस मिले हैं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिटल में 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित