Rajasthan Chunav Voting 2023: USA से आये दम्पत्ति ने गांधी नगर में किया मतदान, कहा- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक वोट महत्वपूर्ण है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1977999

Rajasthan Chunav Voting 2023: USA से आये दम्पत्ति ने गांधी नगर में किया मतदान, कहा- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक वोट महत्वपूर्ण है

Rajasthan Chunav 2023 LIVE: USA से आये वोट किया हुए रवाना,गांधी नगर में दम्पत्ति ने किया मतदान,कहा-USA से आये है.सभी को अपना मतदान करने आना चाहिए.

Rajasthan Chunav Voting 2023: USA से आये दम्पत्ति ने गांधी नगर  में किया मतदान, कहा- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक वोट महत्वपूर्ण है

Rajasthan Chunav 2023 LIVE: USA से आये वोट किया हुए रवाना,गांधी नगर में दम्पत्ति ने किया मतदान,कहा-USA से आये है मतदान करने के लिए,लोकतंत्र को मजबूत करने के लोए एक वोट महत्वपूर्ण है ,हमने हमारा मतदान कर दिया है.लेकिन सभी को अपना मतदान करने आना चाहिए.

USA से खास वोट देने आए
जयपुर में अलग-अलग मतदान केदो पर लोकतंत्र को मजबूत करने वाली तस्वीर सामने आ रही है.जयपुर के निवासी लेकिन कामकाज के चलते USA में रह रहे है. लेकिन लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने के लिए जयपुर आये है. गांधी नगर पोलिंग स्टेशन पर कुछ इस तरह की तस्वीर देखने को मिली. वोट कास्ट करने के बाद दम्पत्ति ने कहा कि सभी को वोट करना चाहिये. वोट करके हमने हमारा फर्ज अदा कर दिया है. और फिर से यूएसए के लिए आज ही रवाना हो रहे है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 Live: फतेहपुर में हुआ बवाल, बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में हुई पत्थरबाजी, पढ़ें पल-पल की अपडेट

 मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है
दम्पत्ति ने बताया वह खास USA से मतदान में अपना योगदान देने के लिए भारत आए. उन्होने कहा की मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है. इसी कारण वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने के लिए जयपुर आये है. और लोकतंत्र  के इस त्यौहार में हम सबको साथ मिलकर भागीदारी करनी चाहिए.  दम्पत्ति ने कहा की हमने हमारा मतदान कर अपना अधिकार निभा दिया है अब सबको अपना अधिकार निभाने की जरुरत है. 

इस दम्पत्ति के साथ ही प्रदेश भर में 100 साल की बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक ने लोकतंत्र  के इस त्यौहार में अपनी भागीदारी निभा रहें हैं. 

यह भी पढ़ेंः  सवाई माधोपुर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी

यह भी पढ़ेंः मरुधरा के महासमर में दिग्गजों की परीक्षा आज, प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान

 

Trending news