Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में अगर अभी तक नहीं खरीदा है सोने-चांदी, तो आज भी है सुनहरा मौका, रेट में बंपर गिरावट
Advertisement

Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में अगर अभी तक नहीं खरीदा है सोने-चांदी, तो आज भी है सुनहरा मौका, रेट में बंपर गिरावट

Gold-Silver Price Update: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल मंगलवार को सोना 225 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो वहीं चांदी की कीमत में 1116 रुपए प्रति किलो की दर से कमी दर्ज की गई..

सोना-चांदी

Gold-Silver Price Today: देश के बाजारों में इन दिनों रौनक है. शादियों के सीजन में सोने और चांदी के बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी की खरीद बिक्री के लिए, सोना चांदी के भाव को इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा जारी किया जाता है. इसी बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

बता दें कि मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 225 सस्ता होकर 53629 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 224 रुपया सस्ता होकर 53414 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 206 रुपया सस्ता होकर 49124 रुपये, 18 कैरेट वाला सस्ता 169 रुपया सस्ता होकर 40222 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 132 रुपये सस्ता होकर 31373 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. 

साथ ही जहां मंगलवार को सोना 225 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो वहीं चांदी की कीमत में 1116 रुपए प्रति किलो की दर से कमी दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद मंगलवार को सोना करीब 53700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 64700 रुपए प्रति किलो के स्तर बंद हुई. फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 15300 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का बढ़ियां मौका है.  

आपको बता दें कि कुल मिलाकर सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2571 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. साथ ही सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15332 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

कश्मीरा शाह ने ग्रीन बिकिनी पहन दिखाया अपना SEXY फिगर, बोल्डनेस देख डोला लोगों का मन

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

Trending news