Rajasthan Government: राजस्थान सरकार और उसके मुखिया अब विज़न 2030 में जुट गए हैं,अब तक विज़न की बात कर रहे सीएम अशोक गहलोत ने इसे मिशन 2030 का नाम दे दिया है. सरकार का कहना है कि मौजूदा कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के विकास को चार गुणा से ज्यादा रफ्तार दी है.
Trending Photos
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार के सीएम ने मिशन 2030 के लिए अलग-अलग सेक्टर के लोगों से संवाद किया, तो साथ ही इसमें पूरे प्रदेश के लोगों की भागीदारी ज़रूरी बताई है.लेकिन सरकार का विज़न डॉक्यूमेन्ट जारी होने से पहले ही बीजेपी ने इस पर सवाल उठा दिए हैं.
बीजेपी का कहना है कि अगर सरकार को प्रदेश के हालात दिख नहीं रहे तो अपने चेहरे से चश्मा हटाकर देंखे,उन्हें पता चल जाएगा कि क्या खौफ़नाक है और क्या दर्दनाक?. उधर मिशन 2030 को लेकर चर्चा यह भी हो रही है कि क्या यह कांग्रेस पार्टी से अलग सरकारी घोषणा पत्र के रूप में देखा जाए?
राजस्थान में महंगाई राहत कैंप के बाद अब सरकार के मुखिया ने विज़न 2030 की मुहिम शुरू कर दी है. अभी तक आगामी कार्ययोजना के लिए विज़न तैयार कर रहे सीएम अशोक गहलोत ने इसे मिशन 2030 का नाम दे दिया है. इस कड़ी में सीएम गहलोत ने प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों से संवाद किया. सीएम ने कहा कि साल 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करना ही उनका लक्ष्य है.
गहलोत का कहना है कि 2030 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ढाई गुना बढ़ाकर 35.71 लाख करोड़ करना टार्गेट है, बिरला ऑडिटोरियम में 48 ज़िलों से एक साथ संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि अलग-अलग विभागों से जुड़े मुद्दों और योजनाओं को लेकर स्टेक होल्डर्स से संवाद होगा.सीएम गहलोत ने कहा कि इसके लिए निबन्ध प्रतियोगिता से लेकर वीडियो के जरिये सुझाव लिए जाएंगे.जल्द ही एक विज़न डॉक्यूमेन्ट जारी किया जाएगा.
खास बातें
मुख्यमंत्री का मिशन 2030,
आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री देंगे विज़न डॉक्यूमेन्ट
अगले सात साल का प्लान करेंगे जारी
मिशन 2030 में चुनावी वादों की बजाय गारन्टी देने की सोच
एक करोड़ से ज्यादा युवाओं, विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों, लेखकों, शिक्षाविदों की राय से तैयार होगा ड्राफ्ट
आमजन की राय लेने के लिए डीओआईटी ने एक वेबसाइट भी तैयार की है. मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने वेबसाइट लॉन्च करते हुए प्रदेशवासियों से इसके जरिए सुझाव देने का आह्वान किया. विजन 2030 के लिए 23 अगस्त से 15 सितंबर तक सुझाव लिए जाएंगे. जो ऑनलाइन,टोल फ्री नंबर, डिबेट, स्कूली छात्रों के साथ संवाद, अधिकारियों और अन्य वर्गों के साथ सीएम के साथ संवाद द्वारा लिया जाएगा.जिसके बाद चुनावी आचार संहिता से पहले 2030 का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की पुरानी स्थिति को बताते हुए कहा कि 50 साल से राजनीति कर रहा हूं,गांव-गांव घूमकर देखा है कि प्रदेश अकाल सूखे से परेशान रहता था तब इंदिरा गांधी ने प्रदेश की मदद की थी.उस समय गांवों में दूषित पानी-पीते थे आज प्रदेश में सब कुछ हो रहा है. इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान आज कई क्षेत्रों में देश में प्रथम स्थान पर है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कोरोना काल में किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए योजनाओं और उपलब्धियों को बताया.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गुजरात के मुकाबले राजस्थान में विकास अधिक हुआ. सीएम ने जल जीनव मिशन को लेकर कहा कि पानी की स्कीम भारत सरकार की है. लेकिन केंद्र के मुकाबले ज्यादा बजट राज्य सरकार दे रही है, और इस पर टैग बीजेपी वाले लगा रहे हैं.
इस दौरान ERCP को लेकर सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार कई बार कहने के बाद भी ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही है.सीएम ने कहा कि इसके बावजूद हमारी ज़िद है और इसे हम करके दिखाएंगे.सीएम ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार नेगेटिविटी में ज़िद्दी है तो मैं काम करने के प्रति जिद्दी हूं.
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि सोशल सिक्योरिटी उनका प्यारा विषय है. सीएम बोले कि उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे देशभर में राइट टू सोशल सिक्योरिटी लागू करें.
प्रदेशवासियों की प्रगति का संकल्प होगा ‘विजन 2030 डॉक्यूमेंट‘
- मुख्यमंत्री का युवाओं से आह्वानः आपके हाथों में प्रदेश की प्रगति की गति
- सकारात्मक सोच से ही हम मिलकर प्रदेश को बनाएंगे अग्रणी राज्य
- वेबसाइट mission2030.rajasthan.gov.in लॉन्च, प्रदेशवासियों के सुझाव, विचार आमंत्रित
- 1 करोड़ प्रदेशवासियों से लिए जाएंगे सुझाव, फिर तैयार होगा विजन 2030 डॉक्यूमेंट
एचीवमेंट
दुनिया भर के सेटेलाइट छोड़ने का काम इसरो कर रहा.पानी, बिजली में नवाचार हो रहे
सोलर, विंड एनर्जी आ गई.
सीएम ने कहा- आर्थिक गति में राजस्थान दूसरे स्थान पर है.
राजस्थान में खनिजों का भंडार सर्वाधिक लेकिन दोहन नहीं हो रहा.
राजस्थान में रिफाइनरी लग रही, पेट्रोकेमिकल आधारित फैक्ट्रियां बन रही, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहे है..राजस्थान में आईआईटी, आईआईएम, लॉ, यूनिवर्सिटी सहित सभी बनाई गई.
गहलोत ने कहा- शिक्षा में आगे बढ़ रहे.
हेल्थ के मामले में राइट टू हैल्थ देने वाला राजस्थान पहले नम्बर पर..
RTI, RTE बनाया जो देश भर में लागू हुआ..
नरेगा के लिए कांग्रेस ने स्मारक के रूप में काम किया,
2030 के लिए सुझाव ले रहा हु,1 करोड़ लोगों के पास पंहुचने का टारगेट
मिशन 2030 पक्ष विपक्ष का ही नहीं पूरे राजस्थान का
विजन 2030 को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता
प्रदेश में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास किया, शिक्षा, चिकित्सा में टॉप पर है..
गुजरात के मुकाबले राजस्थान में विकास अधिक
पानी के मामले में स्कीम भारत सरकार की
लेकिन ग्रमीणों के हिस्से का बजट हम दे रहे है..
पानी की योजनाओं को लेकर हम कोई कमी नहीं छोड़ रहे..
ERCP को राष्ट्रीय परियोजना के लिए मांग कर रहे
मैं ज़िद्द हूं काम करके दिखाएंगे, ERCP से रामगढ़ में पानी लाएंगे..
सीएम ने कहा- सोशल सिक्योरिटी मेरा प्यारा विषय.
ये भी पढ़ें-Jalore News: राज्यमंत्री के परिवार को फोन पर धमकी,आरोपी ने कहा लक्ष्मण देवासी जैसा हाल करेंगे