डीजी इंटैलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरत पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सी की महिला एजेन्ट के हनीट्रैप में फंसकर भारतीय सेना के सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटों खींचकर वाट्सऐप से पाकिस्तानी हैण्डलर को भेज रहा था.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान इंटेलिजेंस (Rajasthan Intelligence) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हनीट्रेप में फंसकर गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. पुलिस ने आरोपी भरत बावरी जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur Railway Station) के पास पोस्ट ऑफिस से गिरफ्तार किया है. आरोपी भरत बावरी पास पोस्ट ऑफिस में सोर्टिंग असिस्टेंट के पद पर काम करता है.
यह भी पढ़ेंः Chomu के युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-मेरे साथ धोखा हुआ है, मैं मर रहा हूं
डीजी इंटैलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरत पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सी की महिला एजेन्ट के हनीट्रैप में फंसकर भारतीय सेना के सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटों खींचकर वाट्सऐप से पाकिस्तानी हैण्डलर को भेज रहा था. जांच में सामने आया कि आरोपी भरत बावरी जोधपुर के खेडापा का रहने वाला है, जो कि 3 वर्ष पूर्व ही एमटीएस परीक्षा के तहत रेल्वे डाक सेवा के जयपुर स्थित कार्यालय में पदस्थापित हुआ था. यहां वह आने-जाने वाली डाक की छटनी करने का कार्य करता था और लगभग 4-5 माह पूर्व उसके मोबाइल के फेसबुक मैसेंजर पर महिला का मैसेज आया.
वहीं, कुछ दिनों में दोनो वाट्सऐप (Whatsapp) पर वॉइस कॉल (Voice Call) और वीडियो कॉल (Video Call) से बात करने लगे. महिला ने अपने आप को पोर्ट ब्लेयर में नर्सिंग के बाद एमबीबीएस की तैयारी करना बताया और अपने किसी रिश्तेदार का जयपुर स्थित किसी अच्छी सी आर्मी यूनिट में स्थानान्तरण के बहाने आरोपी से धीरे-धीरे आर्मी के सम्बन्ध में आने वाले डाक के फोटो मंगवाना शुरू कर दिए. बाद में पाक महिला एजेन्ट ने आरोपी से जयपुर आकर मिलने और साथ घूमने का और उसके साथ रूकने का झांसा देकर अपने फर्जी फोटो भेजना शुरू कर दिए.
वहीं, आरोपी को पूरी तरह से अपने मोहजाल में फंसाकर आर्मी के पत्रों की फोटो भेजने के लिए कहा तो आरोपी चोरी छिपे गोपनीय डाक पत्रों के लिफाफे खोलकर पत्रों की फोटो खींचकर जरिए वाट्सऐप पर भेजने लगा. आरोपी के फोन की वास्तविक जांच में उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंः 7 साल की मासूम को 74 साल के बूढ़े ने बनाया हवस का शिकार, बहला-फुसलाकर किया रेप
आरोपी ने पूछताछ पर यह भी बताया है कि महिला मित्र के चाहने पर अपनी स्वंय के नाम की एक सिम के मोबाइल नम्बर और वाट्सऐप के लिए ओटीपी भी शेयर कर दिए, जिसके बाद भारतीय नम्बर के जरिए पाक महिला एजेन्ट किसी ओर नाम से अन्य लोगों और आर्मी के जवानों को अपना शिकार बनाने की योजना बनाने लगी. फिलहाल इंटेलिजेंस टीम की आरोपी से पूछताछ जारी है.