Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है,ऐसे में जो मतदाता दूसरे शहर में रह रहे हैं,उनके लिए काम की खबर है,जानें वो कैसे मतदान कर सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान में 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान हैं, ऐसे में राजस्थान चुनाव आयोग ने उन मतदाताओं को राहत दी है जो किसी अन्य स्थान पर रह रहे हैं.26 अप्रैल तक चुनाव आयोग की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन या फिर चुनाव कार्यालय में जाकर ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है. मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़ सकते हैं.साथ ही अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं. वोटर टर्नआउट ऐप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देख सकते हैं.
वहीं, एप के जरिए प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नामिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक ऐप बनाया है.कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है.
वहीं,एप के जरिए प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नामिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक ऐप बनाया है.कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है.
ये भी पढ़ें- Voter ID Card: यदि आपको पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो जानें कैसे कर सकते हैं मतदान