Rajasthan: खान विभाग ने शुरू की आयरन ओर ब्लॉक्स की ऑनलाइन नीलामी, बढ़ेगा निवेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2136409

Rajasthan: खान विभाग ने शुरू की आयरन ओर ब्लॉक्स की ऑनलाइन नीलामी, बढ़ेगा निवेश

Jaipur News: राजस्थान के खान विभाग ने करौली में आयरन ओर यानी लोह अयस्क के 4 ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान के खान विभाग ने करौली में आयरन ओर यानी लोह अयस्क के 4 ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. केन्द्र सरकार के पोर्टल एमएसटीसी पर टेंडर डाक्यूमेंट बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर खान विभाग ने पिछले दिनों ही हिंडौन के पास करीब 1888 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन ओर ब्लॉक चिन्हित किए हैं. खान सचिव आनन्दी ने बताया कि करौली के खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी में आयरन ओर के 840 मिलियन टन से अधिक डिपोजिट के संकेत मिले हैं. राज्य सरकार द्वारा कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी की जाएगी. 

आयरन ओर के नए डिपोजिट्स से प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे. ई-नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी 15 मार्च तक एमएसटीसी पोर्टल से टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे. प्रतिभागी 4 अप्रैल को मध्यान्ह एक बजे तक बिड प्रस्तुत कर सकेंगे.

इसके बाद 22 अप्रैल को डेडरोली, 23 अप्रैल को खोडा, 24 अप्रैल को लीलोटी और 25 अप्रैल को टोडुपुरा आयरन ओर ब्लॉक की ई-नीलामी होगी. आरंभिक एक्सप्लोरेशन में आयरन ओर के मेग्नेटाइट और हेमेटाइट दोनों के ही संकेत मिले हैं. करौली के खोड़ा में 462.3 हेक्टेयर, डेडरोली में 754.38 हैक्टेयर, टोडुपुरा में 260.71 हैक्टेयर और लीलोटी में 410.94 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन ओर के डिपोजिट मिले हैं. 

पढ़िए राजस्थान की एक और खबर 
Jaipur News: दो शातिर नकबजन चढ़े पुलिस के हत्थे, 1 दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

Jaipur News: मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में दुपहिया वाहन चुराने, चोरी और नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना राजेश उर्फ बबलू उर्फ बबल्या निवासी सांभर जिला जयपुर ग्रामीण और राजेश उर्फ चुवा निवासी नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है.

नारायण विहार के स्मार्ट शॉपिंग सेंटर में शातिर चोरों ने लाखों रुपए के ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, 40 हजार कैश समेत अन्य सामान चुराया था. वहीं, इन बदमाशों ने भारत माता सर्किल पर एक हार्डवेयर की शॉप में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे लाखों रुपये के नल और 20 हजार कैश चुराया.

खास बात यह है की चोरी की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. एक ही रात में बदमाशों ने कई शोरूम और दुकानों को अपना निशाना बनाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलना होने की भी संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय होंगे 2 नए पश्चिमी विक्षोभ, झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की गांधीगिरी! CM भजनलाल शर्मा को भेजी आठ पर्चियां

 

Trending news