प्रदेश की नई आबकारी नीति जारी, शराब कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए बदलाव
Advertisement

प्रदेश की नई आबकारी नीति जारी, शराब कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए बदलाव

 प्रदेश के आबकारी नीति में बदलाव किए गए है जिससे शराब कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. देसी शराब का ज्यादा उठाव होने पर अंग्रेजी शराब की राशि में समायोजन होगा.

आबकारी नीति

Jaipur: प्रदेश के आबकारी नीति में बदलाव किए गए है जिससे शराब कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. देसी शराब का ज्यादा उठाव होने पर अंग्रेजी शराब की राशि में समायोजन होगा.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच परिवहन मंत्री ने दी राजस्थान के लोगों को बड़ी राहत

आबकारी नीति 2022-23 और 2023-24 में आंशिक संशोधन किया गया है. दुकानदारों पर पड़ने वाला गारंटी राशि का दबाव कम होगा. यदि निर्धारित आबकारी ड्यूटी की राशि से अधिक राशि की देसी मदिरा उठाई तो उसकी गणना वार्षिक गारंटी राशि में की जा सकेगी. न्यूनतम रिजर्व प्राइस में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी की गई, उसमें देशी मदिरा का भाग बढ़ाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.बल्कि उसकी पूर्ति IMFL, बीयर-वाइन से की जा सकेगी.

आबकारी नीति में बदलाव
2021-22 के अनुज्ञाधारी यदि 22-23 के लिए दुकान आवंटन कराना चाहते
ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया के माध्यम से दुकान आवंटित कराना चाहते
तो उनकी जमा धरोहर राशि-अग्रिम वार्षिक गारंटी की राशि का होगा समायोजन
राशि का समायोजन 2022-23 के लिए किया जा सकेगा 
यदि उन्होंने गारंटी पूर्ति कर ली हो और कोई बकाया नहीं हो

Trending news