Rajasthan News: भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, IAS हनुमान मल ढाका को किया गया APO, बैंक खाते और लॉकरों की जांच शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225512

Rajasthan News: भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, IAS हनुमान मल ढाका को किया गया APO, बैंक खाते और लॉकरों की जांच शुरू

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IAS हनुमान मल ढाका को APO कर दिया है. साथ ही उनके बैंक खाते और लॉकरों की जांच शुरू कर दी गई है.

Bhajan Lal Sharma

Rajasthan News: कथित रिश्वतखोरी के मामले में दूदू कलेक्टर हनुमानमल ढाका APO कर दिए गए हैं. एसीबी की कार्रवाई के बाद हनुमान मल ढाका (IAS Hanuman Mal Dhaka) को APO किया गया है. इसके साथ ही एसीबी की टीम ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका (IAS Hanuman Mal Dhaka)और पटवारी हंसराज की संपत्ति, बैंक खाते और लॉकरों की जांच शुरू कर दी है. एसीबी की टीम पिछले 3 महीने में हुए कन्वर्जन की सभी फाइलों को जब्त कर एसीबी मुख्यालय लेकर आ गई है.

राजस्थान सरकार ने देर रात कथित रिश्वतखोरी मामले में एसीबी की छापेमारी और मुकदमे को देखते हुए आईएएस अधिकारी को एपीओ किया.आदेश के मुताबिक,'' आईएएस अधिकारी हनुमान मल ढ़ाका और दूदू जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाता है."

ACB द्वारा दूदू जिला कलेक्टर और हल्का पटवारी के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है. दूदू जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ करने के बाद अब ढाका पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एसीबी कभी भी कर ढाका और पटवारी हंसराज को गिरफ्तार सकती है. वहीं, एसीबी ने ढाका और हंसराज के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है. साथ ही कार्यालय में जमीन के कन्वर्जन से संबंधित फाइलों को एसीबी ने सीज कर दिया है. वहीं, पेंडिंग फाइलों की भी एसीबी जांच करेगी. 

जमीन के कन्वर्जन के लिए रिश्वत मांगने आरोप में दूदू जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ACB के निशाने पर हैं. शुक्रवार देर रात से ACB ढाका के ठिकानों के साथ उनके बैंक खातों को खंगाल रही है. इसी बीच ढाका को APO कर दिया गया है. 

Trending news