Rajasthan News: प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों के लिए विभाग ने सुनहरा अवसर दिया है.. प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के जरिए समग्र शिक्षा के अन्तर्गत खाली पड़े पदों के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों के लिए विभाग ने सुनहरा अवसर दिया है. प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के जरिए समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाईन साक्षात्कार के माध्यम से भरने की विभाग ने योजना बनाई है. .इसके लिए जयपुर स्थित डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से आने वाली 1 से 7 अगस्त तक ऑनलाईन इन्टरव्यू होंगे.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत
किन किन पदों के लिए होगा साक्षात्कार
ये साक्षात्कार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे.
वेबासाइट से होंगा आवेदन
आवेदन प्रक्रिया,साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश आदि का विवरण परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in एवं शाला दर्पण http://rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं.
ऑनलाईन साक्षात्कार
इसके लिए एक लिंक और इंटरव्यू के समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर पर टेक्स्ट कर के मैसेज एवं शाला दर्पण की वेबसाइट के स्टॉफ विन्डो पर पब्लिश कर दी जाएगी.
क्या है शाला दर्पण
इस वेबसाइट के जरिए राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है.यह राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है जिसे "एकीकृत शाला दर्पण, राजस्थान" के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ेंः बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका