Rajasthan News: देशभर में सोमवार से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है,परिवहन विभाग की ओर से जयपुर में भी राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया.उद्घाटन कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित किया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी दिशा में राजस्थान में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की है. अल्बर्ट हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में परिवहन विभाग की आयुक्त डॉ.मनीषा अरोड़ा ने आमजन से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होने की अपील की.
सड़क सुरक्षा माह आज से 14 फरवरी तक मनाया जाएगा.इस दौरान पूरे महीनेभर सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. उद्घाटन समारोह में सड़क सुरक्षा से जुड़े एक पोस्टर की लॉन्चिंग की गई. एक एनजीओ से जुड़े कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए हादसों से बचने के लिए सावधान रहने का संदेश दिया.
नुक्कड़ नाटक में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई.परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने कहा कि सड़क सुरक्षा कोई एक दिन या एक महीने का अभियान नहीं हो सकता.परिवहन विभाग द्वारा वर्ष पर्यंत ये गतिविधियां की जाती हैं. ट्रैफिक नियमों के प्रति हमें जागरूक होना होगा. आयुक्त ने वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की बात रोचक अंदाज में समझाई.
इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को नि:शुल्क हैलमेट वितरित किए गए. यहां पुलिस अधिकारी पीके मस्त ने हास्य के अंदाज में सभी से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा.
समारोह में गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास ने कहा कि सड़क पर निकल रहे हैं तो पुलिस के द्वारा पकड़े जाने का इंतजार नहीं करें. ज्वाइंट कमिश्नर रोड सेफ्टी निधि सिंह ने कहा कि वर्ष 2030 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है. हमें इस लक्ष्य को अचीव करने के लिए प्रयास करने होंगे.
समारोह में बताया गया कि अब महीनेभर तक परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल-कॉलेजों में जागरुकता गतिविधियां होंगी. साथ ही मोटर ड्राइविंग स्कूल, वाहन डीलर्स, टूरिस्ट एसोसएिशन, ट्रक यूनियन आदि को जोड़कर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.समारोह में अपर आयुक्त रंजीता गौतम, मन्नालाल रावत ने भी संबोधित किया.
इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीणा चारण, जयपुर आरटीओ प्रथम डॉ. विरेन्द्र सिंह, आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी, एआरटीओ प्रकाश टिहलियानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- kota: हाईवे पर 2 KM तक बिना टॉयर के दौड़ती रही पिकअप,पकड़ में नहीं आए गोतस्कर