आवेदकों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan State Electricity Generation Corporation) में हेल्पलाइन डेस्क (Helpline Desk) शुरू हो गई है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की पांचों विद्युत निगमों में सीधी भर्ती के प्रथम चरण की परीक्षा (Exam) को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
अभियन्ता संवर्ग एवं अधिकारी संवर्ग के 504 पदों हेतु राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan State Electricity Generation Corporation) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा 4 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बिजली कंपनियों में भर्ती के लिए Online परीक्षा, जानें किस दिन कौन सा Exam?
आवेदकों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में हेल्पलाइन डेस्क (Helpline Desk) शुरू हो गई है. आवेदक 9414056655 एवं recruitment@rrvun.com के माध्यम से ई-मेल पर जानकारी ले सकते हैं. आवेदकों की ओर से विद्युत निगमों के विभिन्न अधिकारियों को मोबाइल फोन, एसएमएस/व्हाट्सएप संदेश एवं ईमेल के माध्यम से सम्पर्क करने पर यह हेल्पडेस्क शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बिजली विभाग में कई पदों पर जल्द होंगी बंपर भर्तियां, सितंबर में होगी परीक्षा
एक से अधिक पदों पर आवेदन के लिए रहेगी यह सुविधा
यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया है और परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन या लगातार दो दिनों में है तो ऐसे आवेदकों को परीक्षाओं के लिए एक ही शहर में परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन एवं महिला अभ्यर्थियों को उनके द्वारा राजस्थान राज्य में दिए गए प्रथम विकल्प के अनुसार ही चयनित शहर में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.