Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा सत्र चल रहा है. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को निराशा जनक बताया है. वहीं बजट में पेश कई योजनाओं को कांग्रेस सरकार का बताया और भाजपा पर निशाना भी साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ERCP का जिक्र करते हुए इसके नामकरण का भी मुद्दा उठाया. टीकाराम जूली ने वसुंधरा राजे का नाम सुझाया. जबकि नेता प्रतिपक्ष ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए बोले कि आखिर सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा क्यों नहीं मंजूर किया. टीकाराम जूली ने भाजपा के मंत्रियों को आगाह रहने के लिए भी कहा है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग


जूली ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन इस्तीफा मंजूर क्यों नहीं किया गया. टीकाराम जूली ने मौजूदा मंत्रिमंडल से कहा कि आप लोग अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान रखें. क्योंकि दिल्ली से पर्ची आने वाली है, जिसमें बदलाव होगा. राहुल गांधी ने पिछली सरकार में 4 कैबिनेट मंत्री दलित समुदाय से बनाए थे और 3 महिला मंत्री बनाई गई थी. 


वर्तमान में केवल दो ही महिला मंत्री हैं, जबकि 50 फीसदी हिस्सेदारी की बात करते हो. सरकार ने यादव समाज को सरकार में शामिल नहीं किया है. गुर्जर समाज से केवल एक मंत्री बनाया गया है. टीकाराम जूली ने कहा कि जल्द ही दिल्ली से पर्ची आने वाली है. कई मंत्रियों की छुट्टी होने वाली है.


यह भी पढ़ें- Rajsamand News: पर्यावरण के प्रति महिलाओं की प्रेरणादायक पहल


किसके नाम पर ERCP का नाम 


नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ERCP के नामकरण को लेकर प्रस्ताव सदन में उठाया और कहा कि इसका नाम PM के नाम पर रखने को कहा गया, लेकिन जिस इलाके की योजना बनी है. वहां पर ज्यादातर दलित गरीब और पिछड़े वर्ग रहते हैं. 


क्यों ना राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के नाम पर इस योजना का नाम रख दिया जाए. वहीं उन्होंने एक और विकल्प बताते हुए कहा कि यह योजना पूर्व CM वसुंधरा राजे के समय बनाई गई थी. आप लोग उनके नाम पर तो योजना का नाम नहीं रखोगे, लेकिन विकल्प के तौर पर मैं उनका नाम रखता हूं.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सवाल पूछने पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, सदन में मचा हड़कंप


CM के सारे दावे हुए फेल


टीकाराम जूली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार बड़ा बुरा हुआ है. CM ने 25 सीट जीतने का दावा किया था. पांच लाख के बड़े अंतर से जीतने का दावा था, लेकिन क्या हुआ सारे दावे फेल हो गए. उन्होंने कहा कि 5 सीटों के उपचुनाव भी आ रहे हैं, जनता तैयार बैठी है. लेकिन सरकार बिजली और पानी पर फेल हुई है. 


सरकार बनने के 7 महीने बाद भी प्रदेश में बिजली नहीं आ रही है. दूध का बोनस नहीं आ रहा है, गौशाला का अनुदान नहीं आ रहा है, छात्रवृत्ति नहीं आ रही और आपके मंत्री बहुत बड़ा जवाब दे रहे थे. आपके समय में तीन-तीन महीने में पेंशन आई थी. आपने 3 का 6 महीने कर दिया. 


यह भी पढ़ें- Video: स्पाइडरमैन ने मारवाड़ी गाने पर किया गजब का डांस, हर स्टेप पर बजाएंगे सीटियां


पहली पेंशन अपने 6 महीने बाद राजस्थान की जनता को दी. आपने राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया, एक युवा मित्र ने सुसाइड भी कर लिया, आप इस पर भी ध्यान दें. हमने बेरोजगारी भत्ता शुरू किया. लेकिन युवाओं को अभी तक बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है.