Rajasthan Pride : जापान के पहले राम मंदिर में स्थापित हुईं जयपुर की प्रतिमाएं, गूंजे श्री राम के जयकारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1829219

Rajasthan Pride : जापान के पहले राम मंदिर में स्थापित हुईं जयपुर की प्रतिमाएं, गूंजे श्री राम के जयकारे

Rajasthan Pride, Japan ram Mandir : जापान में करीब 14 करोड़ की लागत से वहां का पहला राम मंदिर तैयार किया जा रहा है. इस मंदिर को 4 एकड़ के एरिए में बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, अब तक 4 करोड़ का काम हो चुका है. वहीं, जापान के इस राम मंदिर में  भगवान श्री राम (Lord Shri Ram), माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की जो मूर्तियां स्थापित की गई हैं, वो जयपुर में तैयार की गई हैं.

 

Rajasthan Pride : जापान के पहले राम मंदिर में स्थापित हुईं जयपुर की प्रतिमाएं, गूंजे श्री राम के जयकारे

Rajasthan Pride, Ram Mandir, Japan ram Mandir : इन दिनों जापान (Japan ram Mandir) में श्री राम की जयकारे गूंज रहे हैं. ये जापानियों के लिए नया अनुभव है, लेकिन वो धीरे-धीरे श्री राम के बारे में जान-समझ रहे हैं. हालांकि, जापानी पहले से भगवान बुद्ध (Lord Buddha) के बारे में जानते हैं, लेकिर भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के विषय में उनका सरोकार अब शुरू हुआ है. जानकारी के अनुसार, जापान के इस भव्य मंदिर में जयपुर (Jaipur) तैयार की गईं भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

जापान में कहां है भगवान राम का मंदर

बताया जा रहा है, कि जापान का राम मंदिर (Japan ram Mandir) टोक्यो शहर से करीब 68 KM, दूर, इबाराकी केन प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में बांदो सिटी में बनाया जा रहा है. भगवान राम के इस मंदिर का निर्माण लगभग 4 एकड़ जमीन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस भव्य मंदिर का निर्माण बांदो सिटी का श्रीराम ट्रस्ट (Shriram Trust) करवा रहा है.

जापान गईं जयपुर की मूर्तियां

जापान में राम मंदिर का निर्माण बहुत खास बात है, लेकिन उससे भी खास बात ये है, कि इस मंदिर में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की जो मूर्तियां स्थापित की गई हैं, उन्हें जयपुर में तैयार किया गया है. इने प्लेन से जापान ले जाया गया है, इसके बाद इसकी मंदिर में स्थापना की गई.

ये भी पढ़ें...

अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत

जापान के राम मंदिर की कुछ रोचक जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक डेढ़ एकड़ के एरिये में राम मंदिर भवन का निर्माण हो चुका है, जिसमें करीब 4 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके अलावा, 10 करोड़ रुपये का काम होना बाकी है. बताया जा रहा है, कि इस मंदिर में राम दरबार के अलावा, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा और भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं, और मंदिर परिसर में बड़ा शिवलिंग, पुजारी के लिए आवास, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी हॉल, योगा सेंटर और पुस्तकालय बनाया जाना बाकी है. 

Trending news