Rajasthan PTET Exam 2022: इस तारीख को होगी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा, 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार
Advertisement

Rajasthan PTET Exam 2022: इस तारीख को होगी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा, 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

राजस्थान में इस बार पीटीईटी परीक्षा के लिए 5,42,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 3000 कम आवेदन आए हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan PTET 2022: राजस्थान में इस बार पीटीईटी परीक्षा के लिए 5,42,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 3000 कम आवेदन आए हैं. 2021 में राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए करीब 5.46 आवेदन आए थे. परीक्षा में आवेदन करने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: वृषभ, कर्क और इन राशिवालों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास, जानें अपनी राशि का हाल

राजस्थान में पीटीईटी परीक्षा 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 2250 केंद्रों पर उम्मीदवार परीक्षा देंगे. इस परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथी 15 अपैल 2022 थी. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए उम्मीदवार पीटीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org पर विजिट कर सकते हैं.

आपको बता दें कि राजस्थान में पीटीईटी परीक्षा में केवल वो ही उम्‍मीदवार हो सकते हैं जो ग्रेजुएट हैं. वहीं, प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2022 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. सात साल बाद एक बार फिर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान में पीटीईटी परीक्षा करवाएगा. पिछने तीन साल से बीकानेर का डूंगर कॉलेज इस परीक्षा को करवा रहा था.
 

Trending news