Jaipur News: राजस्थान के बांधों में पानी की आवक तेज होने लगी है. राज्य के 115 बांधों पर चादर चल चुकी है, जिसमें 46 बड़े बांध और 69 छोटे बांध ओवरफ्लो हो गए हैं.
Trending Photos
Jaipur News: रेगिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद राजस्थान के बांधों में पानी की आवक तेज होने लगी है. राज्य के छोटे-बड़े बांधों में पानी आना शुरू हो गया है. बहुत से बांध तो ऐसे हैं, जिन पर चादर भी चल चुकी है.
रिकॉर्ड तोड़ बारिश
रेगिस्तान में बादल तोड़ बारिश से कहीं जगह हालात बेकाबू हो चले हैं तो कहीं बारिश के बाद राहत की खबर सामने आ रही है. मूसलाधार बारिश से मरुधरा के बांध मुस्कुराने लगे हैं. राज्य के 115 बांधों पर चादर चल चुकी है, जिसमें 46 बड़े बांध और 69 छोटे बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. सिर्फ आज-आज में आठ बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. अब तक राजस्थान में सामान्य से 42 फ़ीसदी बारिश अधिक हुई है. बाढ़ के हालातों को देखते हुए 83 बांध नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं.
प्रमुख बांधों की तस्वीर बदल गई
बांध..........बांध का गेज (meter)......वर्तमान गेज (mt)
बीसलपुर बांध (टोंक)......315.50..........310.93
कोटा बैराज (कोटा)....... 260.30..............260
जवाहर सागर (कोटा)......298.70............298
माही बजाज सागर (बांसवाड़ा)..281.50...271.50
कालीसिंध (झालावाड़)............316.........313.54
पांचना बांध (करौली)............258.62........256.70
कही राहत, कही आफत
अब आने वाले दिनों में बादल तोड़ बारिश के हालातों पर जल संसाधन विभाग की नजर रहेगी. ऐसे में मौसम की ये बारिश कही राहत तो आफत बनकर टूट रही है.
राजस्थान में मानसून का दौर लगातार जारी है. मानसून के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. ग्रामीण इलाके के कई तालाब करीब 40 साल बाद ओवरफ्लो हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ेगा.
कई सालों के बाद बारिश के कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश को और अधिक फायदा होगा. आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है, जिससे इस बार मानसून सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.