Rajasthan Roadways : रोडवेज कर्मचारियाें ने किया विरोध प्रदर्शन, सिंधीकैम्प बस स्टैंड के एग्जिट गेट पर प्रदर्शन, अर्धनग्न अवस्था में की नारेबाजी, राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी, 2500 नई बसों की खरीद, रिक्त पदों को भरे जाने की मांग
Trending Photos
Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने 5 सितंबर को प्रदेशव्यापी 24 घंटे की चक्काजाम हड़ताल का ऐलान कर दिया है. रोडवेज कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में यह हड़ताल की जाएगी. अब रोडवेज कर्मचारी इससे पहले रणनीति के तहत प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आज जयपुर के सिंधीकैम्प बस स्टैंड सहित प्रदेशभर में अलग-अलग इकाईयों पर अर्धनग्न प्रदर्शन किए गए.
जयपुर में सिंधीकैम्प बस स्टैंड के एग्जिट गेट पर खड़े होकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. राज्य सरकार की नीतियों को रोडवेज विरोधी बताते हुए कर्मचारियों ने नारे लगाए. श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से यह प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने अर्धनग्न अवस्था में प्लेटफार्म पर रैली भी निकाली. रोडवेज कर्मचारी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि रोडवेज प्रशासन सितंबर में हड़ताल से पहले कर्मचारियों का प्रदर्शन रोकने के लिए रेस्मा एक्ट भी लागू कर सकती है. रोडवेज कर्मचारी करीब 5 हजार पदों पर भर्ती, ढाई हजार नई बसें खरीदने व समय पर वेतन-पेंशन आदि की मांग उठा रहे हैं.
- वेतन-पेंशन का हर माह पहली तारीख को भुगतान किया जाए
- रोडवेज के बेड़े में 2500 नई बसों की खरीद की जाए
- रिक्त पड़े 11 हजार में से कम से कम आधे पदों पर भर्ती की जाए
- हर माह के घाटे के बराबर अनुदान राज्य सरकार हर माह जारी करे
- आर्टिजन ग्रेड 2 व ग्रेड 1 के पदोन्नति को लेकर संशोधन की मांग
- सातवें वेतनमान में पेंशन का निर्धारण पे मेट्रिक्स के आधार पर किया जाए
- रोडवेज के पेंशन विनियमों को राज्य सरकार के मुताबिक अपडेट करें
- सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों के सभी बकाया भुगतान किए जाएं
- ओवरटाइम, जीएच, वीकली रेस्ट के पेटे भुगतान किया जाए
- चालक-परिचालकों के ओवरटाइम की गणना रोज के घंटों के आधार पर हो
ये भी पढ़ें-
Udaipur News : लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अहम रोल निभा रहा CPA इंडिया- सीएम गहलोत