Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तूफानी बारिश की आशंका ! IMD ने 22 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2376442

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तूफानी बारिश की आशंका ! IMD ने 22 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधियां जारी है. इसी मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर लगातार जारी है. आज राजस्थान से लगती हरियाणा सीमा के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है, जिस कारण से जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में भारी बारिश और अति भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में अगले 5 से 7 दिन भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग में अगले 5, 6 दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना के साथ शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रदेश में अगले एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहेगा, जिसके चलते मध्यम से भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कल प्रदेश के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कल प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. बारां, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट के साथ मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

प्रतापगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी 
वहीं, प्रतापगढ़ में झमाझम बरसात का दौर जारी है. सुबह से हो रही लगातार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. नदी नालों में भी पानी की भरपूर आवक नजर आ रही है. जिले में अभी तक औसत की 45% बरसात हुई है, जिससे किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं. वहीं, संभाग का सबसे ऊंचा 31 मी भराव क्षमता वाला जाखम बांध 50% भर चुका है. लगातार हो रही इस बरसात के बाद तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का कहर ! शाहपुरा जिले की 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम

Trending news