Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लौटा मानसून, अगले तीन दिनों तक आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2409580

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लौटा मानसून, अगले तीन दिनों तक आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिस से मानसून एक्टिव होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 सितंबर को 22 जिलों में बारिश देखने को मिलेगी, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें अपने इलाके का हाल, वो भी विस्तार से...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लौटा मानसून, अगले तीन दिनों तक आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां और राजसमंद जिले प्रभावित होंगे। वहीं पश्चिमी राजस्थान में पाली जिले में बारिश की संभावना है। यह बारिश का दौर दो-तीन दिन तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: हिस्ट्रीशीटर को पहले थाने में किया प्रताड़ित, वायरल किया वीडियो, अब हाईकोर्ट ने DGP समेत पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

आसमान से बरसेगी आफत की बारिश 
राजस्थान में एक बार फिस से मानसून एक्टिव होने वाला है. आज सितंबर महीने के पहले दिन रविवार को राजस्थान में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ होगी, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Deeg News: पहाड़ी इलाके में 70 वैध क्रेशर पर हुआ काम बंद, 1500 कामगार बेरोजगार, 

IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट 
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक आज से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के 20 जिलों में आसमान से आफत की बारिश होगी, जिसके चलते मौसम विभग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें कि पूर्वी राजस्थान के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी. वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. . बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के निम्न दबाव में परिवर्तित होने से राजस्थान में एक बार फिर से मानसून अपना रंग दिखाने वाला है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news