Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, आज बीकानेर संभाग के अनेक भागों में तीव्र मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली व मध्यम से तेज बारिश दर्ज की जा सकती है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
Trending Now
प्रतापगढ़ जिले में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बारिश
वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों और पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा पीपलखूंट, प्रतापगढ़ जिले में 112.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
भारी बारिश बनी परेशानी की वजह
करौली जिले में बीती रात से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते करौली शहर सहित कई स्थानों पर जलभराव की समस्या के चलते क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करौली शहर के परकोटे के अंदर के हिस्से को बाहरी भाग से जोड़ने वाले गणेश गेट बग्गी खाना क्षेत्र, वजीरपुर दरवाजा बाहर रामद्वारा और होली खिड़कियां बाहर राधेश्याम फार्म हाउस के पास सड़क पर दो से तीन फीट पानी भर गया. गौरतलब है कि शनिवार को सुबह से 11 बजे तक जिला मुख्यालय पर 166 एमएम बारिश दर्ज की गई है.