ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा बजट ऐलान में नगर पालिका घोषित कर नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाने से सफाई कर्मियों के वेतन और मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारी कार्य बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं,
Trending Photos
Ramgarh: रामगढ़ में रोजाना कोराना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच, कस्बे वासियों को ग्राम पंचायत और नगरपालिका के वर्चस्व की लड़ाई में जगह-जगह फैली गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं सब्जी मंडी और मंदिर जाने जैसे कार्य भी ठीक से नहीं कर पा रही हैं. वहीं, आमजन को भी अति आवश्यक कार्य के लिए मजबूरी में गंदगी के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है.
दरअसल, कस्बा रामगढ़ की ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा बजट ऐलान में नगर पालिका घोषित कर नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाने से सफाई कर्मियों के वेतन और मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारी कार्य बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, इसकी वजह से जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. जिससे अनेक प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें-Dungarpur में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 2 लाख लोगों ने लिया टीके का डोज
इससे परेशान कस्बे के जागरूक एवं समाजसेवी लोगों द्वारा अनेकों बार रामगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों (SDM) और जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. कस्बे के समाजसेवी रिटायर्ड अध्यापक अजीत जैन द्वारा आज मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई और आज से 4 दिन पूर्व सांसद बालक नाथ को ज्ञापन शॉप कस्बे की सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की गई थी. सांसद ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख सफाई व्यवस्था सुचारू कराने का आश्वासन दिया गया था.
इस पर आज ही जिला कलेक्टर कार्यालय से समाजसेवी अजीत जैन के पास फोन आया है कि आपकी शिकायत का शीघ्रातिशीघ्र समाधान किया जाएगा. अजीत जैन ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर शिकायत करने से उम्मीद जगी है कि अब रामगढ़ में शीघ्र ही सफाई व्यवस्था सुचारू होने वाली है.
ये भी पढ़ें-Sri Ganganagar: Corona संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए तहसीलदार ने की खास अपील
(इनपुट-जुगल किशोर गांधी)