जालोर जिले के एक निजी स्कूल में पानी के मटके से पानी का गिलास लेने के मामले में टीचर ने दलित छात्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Chomu: जालोर जिले के एक निजी स्कूल में पानी के मटके से पानी का गिलास लेने के मामले में टीचर ने दलित छात्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. इधर, बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा प्रदेश में इस तरह की पहली घटना सामने आई है, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सरकार ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई और न ही कोई कार्रवाई की गई है.
रामलाल शर्मा ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता रद्द करने और स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना प्रदेश में दोबारा पुनरावृति नहीं हो इसलिए सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Video: बीकानेर में हिजाब पहने लड़कियां मदरसे से तिरंगा लेकर निकलीं, बोलीं- मेरी जान तिरंगा है