Video: बीकानेर में हिजाब पहने लड़कियां मदरसे से तिरंगा लेकर निकलीं, बोलीं- मेरी जान तिरंगा है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1301142

Video: बीकानेर में हिजाब पहने लड़कियां मदरसे से तिरंगा लेकर निकलीं, बोलीं- मेरी जान तिरंगा है

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालयों के साथ मदरसों में पढ़ने वाली छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल देश भक्ति का संदेश दिया.

Video: बीकानेर में हिजाब पहने लड़कियां मदरसे से तिरंगा लेकर निकलीं, बोलीं- मेरी जान तिरंगा है

Bikaner: शायर मुहम्मद इकबाल के गीत 'सारे जहां से अच्छा' की पंक्ति 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं हिंदोस्तां हमारा' चरितार्थ होती दिखी. आजादी के अमृत महोत्सव पर हर मजहब के लोग तिरंगा यात्रा निकाल देश की अखंडता का संदेश दे रहे हैं, ऐसा ही नजारा बीकानेर के जामसर मदरसे में देखने को मिला, जहां हिजाब पहने छात्राओं ने भारत माता की आकृति बनाकर नमन किया और तिरंगा यात्रा निकाली.

इन दिनों सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों पर तिरंगे की शान देखते ही बनती है. मदरसे भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए. जिले के जामसर में सरपंच सैय्यद इमरान शाह की प्रेरणा से मदरसा जमालिया चिश्तिया में पढ़ने वाली छात्राओं ने मदरसे में तिरंगा लहराया. इस दौरान राष्ट्रगान भी गया गया. सरपंच ने कहा कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर गांव के हर घर में तिरंगा बांटकर देश की आजादी की वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. मदरसे में आजादी के लिए प्राण देने वालों को याद किया गया.

Reporter- Tribhuvan Ranga

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित

Trending news