REET Mains 2022: जल्द शुरू होने वाला है रीट मेंस का महामुकाबला, 48 हजार पदों के लिए 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स रेस में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1583277

REET Mains 2022: जल्द शुरू होने वाला है रीट मेंस का महामुकाबला, 48 हजार पदों के लिए 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स रेस में शामिल

REET Mains 2022: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 25 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. अब वो पल जल्द आने वाला है जिसको रीट के करीब 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को इंतजार था. आपको बता दें कि अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी अपनी किश्मत आजमाएंगे.

 

फाइल फोटो,

REET Mains 2022: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती  का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, 25 फरवरी से राजस्थान में रीट मेंस 2022 के एक्जाम शुरू हो रहे हैं. इस बार रीट मेंस का मुकाबला कॉफी रोमंचक होने वाला है. रीट मेंस के लेवल एक और लेवल दो पर कुल 48 हजार पदों के लिए करीब 9,64,965 कैंडिडेट्स इस रेस में शामिल हैं.

परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इसके अलावा 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी. वहीं, राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया गया था. 

लेवल एक और लेवल दो में शामिल हैं इतने उम्मीदवार

आपको बता दें कि इस बार राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी शामिल हैं. इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है. सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है. सबसे कम एमबीसी में है. लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं. साथ ही लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही हैं.

REET Main Exam Time Table
रीट मेंस 2022 की  पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी. 25 को पहली पारी में लेवल वन, दूसरी में विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में सामाजिक अध्ययन, दूसरी में हिंदी, 27 को पहली पारी में संस्कृत, दूसरी में अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में उर्दू, दूसरी पारी में पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में सिंधी विषय की परीक्षा होगी.

REET Level 1st Syllabus
 परीक्षा 300 अंकों की होगी
परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा
 प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी
 प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे
निगेटिव मॉर्किंग है इस बात का भी ध्यान रखें.

REET Level 2nd Syllabus
एग्जाम 300 अंकों का होगा
एग्जाम के लिए एक प्रश्न पत्र होगा
इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा
पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
निगेटिव मॉर्किंग है इस बात का भी ध्यान रखें.

Trending news