Republic Day 2024 : कोटपूतली में तैयारियों का किया गया अंतिम रिहर्सल, ADM और SP रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2078528

Republic Day 2024 : कोटपूतली में तैयारियों का किया गया अंतिम रिहर्सल, ADM और SP रहे मौजूद

Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कोटपूतली के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के स्टेडियम मे आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड़ कल्पना अग्रवाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी.

Republic Day 2024 : कोटपूतली में तैयारियों का किया गया अंतिम रिहर्सल, ADM और SP रहे मौजूद

Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कोटपूतली के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के स्टेडियम मे आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड़ कल्पना अग्रवाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी.

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल आज किया गया. इस दौरान ADM योगेश कुमार डागुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह ने तैयारियों का जायजा लिया.

वहीं सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारीयों को समय पूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये. गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर रहे। जिन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार कुमार मीणा सेकेंड कमांडर प्लाटून कमांडर पवन कुमार के नेतृत्व में आरएसी की 7वीं बटालियन और बटालियन व हंस कॉलेज एनसीसी ग्रुप, एलबीएस कॉलेज एनसीसी ग्रुप, शिव सरस्वती स्कूल एनसीसी नेवल ग्रुप, महिला आरक्षी दल, जिला पुलिस दल, पुलिस बैंड दल, सरदार विद्यालय एनसीसी ग्रुप, शिव सरस्वती स्कूल एनसीसी ग्रुप, सरदार विद्यालय एनसीसी बॉयज ग्रुप, स्काउट दल व गाईड दल की टुकड़ियों ने मार्चपास्ट का अंतिम अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: चंद्रशेखर आजाद के गुप्तचर संस्था में शामिल थे धौलपुर के तीन स्वतंत्रता सेनानी, छोटी-सी उम्र में उड़ा दिए थे अंग्रेजों के होश

इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी किया गया. अधिकारियों ने इस मौके पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन कर इसे और बेहतर एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया. इस अवसर पर जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Trending news